#4 डस्टिन रोड्स (गोल्डस्ट)
गोल्डस्ट हमेशा से ही WWE का प्रमुख हिस्सा रहे हैं। उन्होंने WWE के अलावा WCW में भी काम किया है। ज्यादातर लोगों को पता नहीं होगा कि गोल्डस्ट ने TNA में भी काम किया है। उन्होंने TNA में 2004-05 में काम किया था लेकिन वह वहां ज्यादा नाम नहीं कमा पाए।
2006-07 में जब उन्होंने ब्लैक रैन नाम से काम करना शुरू किया, तब वह प्रसिद्ध हुए। उन्होंने WWE के साथ फिर से काम करना शुरू किया और अब वह AEW का हिस्सा हैं। उन्होंने AEW के पहले शो में अपने भाई कोडी के खिलाफ मैच भी लड़ा था।
#3 यंग बक्स
यंग बक्स को रैसलिंग जगत की सबसे बड़ी टैग टीम जोड़ी माना जाता है। उन्होंने लगभग हर एक प्रमोशन में काम किया है। वह NJPW, ROH, AAA और TNA जैसी बड़ी कंपनी का प्रमुख हिस्सा रहे हैं।
ज्यादातर लोगों को पता नहीं होगा कि यंग बक्स ने WWE में भी काम किया है। वह 2008 में ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स की परेड का हिस्सा थे। इसके अलावा उन्होंने जॉन मॉरिसन और द मिज़ के खिलाफ भी कई मौकों पर जॉबर के रूप में मैच लड़े हैं।
ये भी पढ़ें:- 5 सुपरस्टार्स जिनका साल के अंत तक चैंपियन बनना जरूरी है