रैसलमेनिया हाल में खत्म हुआ है, और उससे पहले हुए हॉल ऑफ़ फेम में ना सिर्फ कई रैसलर्स इस एलिट क्लास का हिस्सा बने, बल्कि कई रैसलर्स इस शो के दौरान एक कपल की तरह आए। इसकी वजह से इस बात की सुगबुगाहट तेज़ है कि ये रैसलर्स आने वाले समय में या तो शादी के बंधन में बंध जाएंगे या फिर अपने रिश्ते को आगे ले जाएंगे। इसमें शार्लेट फ्लेयर और एंड्राडे, रिकोशे और केसी कैटनज़ारो का नाम शामिल है। वैसे ये इकलौते कपल नहीं हैं जो इस समय कंपनी का हिस्सा हैं, क्योंकि ये चार नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं।आइए बिना कोई वक़्त गवाएं आपको इनके बारे में बताते हैं।#5 पेटन रॉयस और टाय डिलिंजरपेटन रॉयस और टाय डिलिंजर एक दूसरे से NXT में मिले थे और भले ही टाय डिलिंजर अब WWE का हिस्सा ना हों, एक बात तो तय है कि पेटन रॉयस ने हाल में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की है। ऐसी संभावना है कि ये दोनों 25 अगस्त 2019 को शादी के बंधन में बंध जाएंगे, हालांकि इसकी कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।वैसे टाय डिलिंजर इस समय कहीं रैसलिंग नहीं कर रहे हैं, लेकिन आनेवाले वक़्त में ये बदल सकता है। View this post on Instagram My biggest supporter. The love of my life. Happy birthday handsome! 🎊❤️💍 A post shared by Peyton Royce (@peytonroycewwe) on Feb 19, 2019 at 7:39am PSTWWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं