#12 सिज़ेरो
सिज़ेरो में हुनर है और ये उन्होंने रेसलमेनिया 31 में आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल को जीतकर बता दिया था। कंपनी इन्हें मौके देना चाहती थी और यही वजह थी कि अगले दिन रॉ में ये पॉल हेमन के साथ आए थे। इनके बीच की पार्टनरशिप काफी लंबी नहीं चली, लेकिन इस बात में कोई दोराय नहीं कि ये काफी आगे बढ़ने वाले थे। अब लैसनर ज़्यादा समय के लिए कंपनी के साथ नहीं होंगे तो क्यों ना सिज़ेरो को वो मौके दिए जाए।
ये भी पढ़ें: 2 कारण जिनके आधार पर ब्रॉन स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतनी चाहिए, 2 जिनके आधार पर नहीं
#11 रे मिस्टीरियो
90 के दशक में ECW को नए टैलेंट पाने में मुश्किल हो रही थी। उस दौरान पॉल की मुलाकात हुई रे से, जो खुद के लिए एक नाम बनाना चाहते थे। पॉल और रे के साथ आने से फैंस को मिला ज़बरदस्त एंटरटेनमेंट और रेसलिंग को एक ज़बरदस्त रेसलर।