#4 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
वो कहते हैं ना कि एक की गलती दूसरे के लिए फायदे का सौदा होती है। ऑस्टिन के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, क्योंकि WCW के दिनों में एरिक ने इन्हें कंपनी से निकाल दिया। हेमन इनके हुनर को पहचानते थे। उन्होंने ऑस्टिन को ECW के साथ काम करने का मौका दिया और वहीँ से स्टोन कोल्ड वाले किरदार का जन्म हुआ। जब डब्लू डब्लू ई (WWE) ने ये देखा तो इन्हें अपने साथ काम करने के लिए बुलाया और उसका नतीजा हमारे सामने है।
ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: King of the Ring टूर्नामेंट को लगा बड़ा झटका, चोट की वजह से रेसलर हुआ बाहर
#3 हेडनरेक
आप शायद इन्हें नहीं जानते होंगे लेकिन ये 2004 में पॉल हेमन के साथ डेब्यू करने वाले रेसलर थे। इन्होंने आते ही अंडरटेकर के साथ लड़ाई की थी और इनकी वजह से ही टेकर को अपनी WWE चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी। इन्होंने रोड वॉरियर के साथ टैग टीम चैंपियनशिप जीती। ये टीम टूटने के साथ ही इनका कंपनी के साथ करियर खत्म हो गया।