#2 मिक फोली
आप शायद चौंक गए होंगे कि भला WWE हॉल ऑफ फेमर मिक फोली इस लिस्ट का हिस्सा कैसे हो सकते हैं। दरअसल जब हेमन की कंपनी ECW ने WCW पर केस दर्ज करवाया, उस समय फोली, हेमन की तरफ से बातचीत कर रहे थे। इसके बाद वो कंपनी के साथ रहकर अपने हार्डकोर किरदार को बेहतर करने लगे। मिक ने अपनी किताब में कई बार इस बात का जिक्र किया है कि उनके करियर को बेहतर करने में पॉल का एक अहम योगदान है।
ये भी पढ़ें: 3 कारण जिनके आधार पर साशा बैंक्स WWE रॉ विमेंस चैंपियन बनेंगी,3 जिनके आधार पर बैकी टाइटल रिटेन करेंगी
#1 द अंडरटेकर
हम समझते हैं कि आप अंडरटेकर का नाम सुनकर हैरान हो गए होंगे। दरअसल उस समय अंडरटेकर WCW में मीन मार्क कैलोस के नाम से लड़ाई करते थे, और पॉल हेमन उन्हें मैनेज करते थे। उसके बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं हुआ और मार्क WWE का हिस्सा बन गए। इसके बाद विंस ने डैडमैन वाले किरदार की शुरुआत की और वो एक लैजेंड बन चुके हैं।