2- जॉन सीना ने ट्रिश स्ट्रेटस के साथ टीम बनाकर लिटा का सामना किया है
जॉन सीना और ट्रिश स्ट्रेटस दोनों ही WWE दिग्गज माने जाते हैं। उन्होंने भी टैग टीम मैचों में साथ काम किया है। वो पहली बार साल 2006 में एक 6 पर्सन टैग टीम मैच में दिखाई दिए थे जहां जॉन और ट्रिश के साथ कार्लिटो मौजूद थे और उन्होंने ऐज, लीटा और रैंडी ऑर्टन का सामना किया था। इस मैच में उनकी हार हुई थी।
1- जॉन सीना ने ट्रिश स्ट्रेटस के साथ मिलकर बेथ फीनिक्स का सामना भी किया था
दो साल बाद एक बार फिर जॉन सीना और ट्रिश को टैग टीम में काम करने का मौका मिला। इस बार उनका सामना सैंटीनो मारेला और बेथ फीनिक्स से देखने को मिला। यह मुकाबला दिसंबर 2008 में हुआ था। इस मकाबले में सीना और स्ट्रेटस को जीत मिली थी। सीना ने बेथ के साथ भी रिंग में काम किया है।
ये भी पढ़ें:- 10 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने एक जैसे फिनिशर्स का इस्तेमाल किया
Edited by Ujjaval Palanpure