WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के अधिकांश सोशल मीडिया पोस्ट आकर्षण का केंद्र बनते आए हैं। हालांकि वो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते, लेकिन उनके पोस्ट्स लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर रोमन रेंस (Roman Reigns) और उनके साथियों की एक पुरानी तस्वीर पर कमेन्ट किया है। View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार सैमी जेन ने हाल ही में द ब्लडलाइन और अपनी एडिट की हुई तस्वीर को शेयर किया। ये पोस्ट बहुत जल्दी वायरल हुआ, जिसे अभी तक 45 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। रैंडी ऑर्टन ने तुरंत इस पोस्ट पर गौर करते हुए रेंस के लुक्स की तारीफ की है। द वाइपर ने ट्राइबल चीफ पर तंज कसते हुए लिखा कि उस समय रेंस लड़कियों के बीच काफी फेमस रहे होंगे।रैंडी ऑर्टन ने रोमन रेंस की पुरानी तस्वीर पर कमेन्ट कियाWWE सुपरस्टार्स रैंडी ऑर्टन और रोमन रेंस के बीच पहले सोशल मीडिया पर बहस हो चुकी हैजब सोशल मीडिया पर अपने साथी रेसलर्स पर तंज कसने की बात आती है, उस मामले में रैंडी ऑर्टन और रोमन रेंस को भी महारत हासिल है। आपको याद दिला दें कि SummerSlam 2020 में वापसी के बाद रोमन रेंस ने नया दांत लगवाने के बाद अपनी तस्वीर शेयर की थी, जिस पर द वाइपर ने तंज कसा था, मगर रेंस ने भी जवाबी हमला करने में देर नहीं लगाई। View this post on Instagram Instagram Postउस घटना को अब 2 साल बीत चुके हैं और इस दौरान रोमन रेंस, WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार के रूप में उभर कर सामने आए हैं और अभी तक जो भी उनके रास्ते में आया है, उसे हार ही झेलनी पड़ी है। WWE और यूनिवर्सल टाइटल अभी उनके पास है और उनके टाइटल रन के जल्द समाप्त होने की उम्मीद बहुत कम नजर आ रही है।ऑर्टन के कमेन्ट को मिले रिस्पॉन्स से ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे फैंस भी उनसे पूरी तरह सहमत हैं। रेंस आज WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं और दुनिया में लाखों फैंस के दिलों पर राज करते हैं। वहीं पिछले एक साल से रैंडी ऑर्टन, रिडल के साथ अपने टैग टीम रन को इंजॉय करते आ रहे थे, लेकिन हाल ही में रिडल ने कहा था कि फैंस को शायद RK-Bro दोबारा देखने को ना मिले।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।