WWE Clash of Champions पीपीवी के शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय रह गया है। WWE ने पीपीवी के लिए कई शानदार मैचों को बुक किया है और इसमें कई अहम दुश्मनियां भी शामिल हैं। Clash of Champions पीपीवी के लिए काफी हाइप हो रखा है और लगभग सभी चैंपियनशिप मैचों को बुक किया जा चुका है।इस साल WWE चैंपियनशिप, यूनिवर्सल चैंपियनशिप, रॉ और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप, तीन टैग टीम चैंपियनशिप के साथ आईसीस और यूएस चैंपियनशिप भी Clash of Champions पीपीवी में डिफेंड होने वाली हैं।यह भी पढ़ें: WWE के 101 सुपरस्टार्स के असली नाम: क्या आप रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर के रियल नाम जानते हैं?पिछले साल भी Clash of Champions पीपीवी काफी जबरदस्त रहा था और फैंस को काफी मजा आया था। 2019 में भी मुख्य चैंपियनशिप डिफेंड हुई थी। पिछले साल पीपीवी में जीतने वाले लगभग सभी सुपरस्टार्स इस साल भी कंपनी का हिस्सा हैं और ज्यादा सुपरस्टार्स Clash of Champions का भी हिस्सा हैं।इस आर्टिकल में हम नजर डालेंगे Clash of Champions 2019 पीपीवी में जीतने वाले सभी सुपरस्टार्स अब कहां हैं?#1) ड्रू गुलक (ट्रिपल थ्रेट मैच में क्रूजरवेट चैंपियनशिप को रिटेन किया था)EXCLUSIVE: The term "worry" doesn't exist in @DrewGulak's vocabulary. He's still the @WWE #Cruiserweight Champion, and he is THE LAW! #WWEClash pic.twitter.com/kwPycPBrrJ— WWE (@WWE) September 15, 2019Clash of Champions 2019 में क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए ड्रू गुलक, हम्बर्टो कारिलो और लिंस डोराडो के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला था। इस मैच में ड्रू गुलक बतौर चैंपियन हिस्सा बने थे और अंत में उन्होंने ट्रिपल थ्रेट मैच में डोराडो को पिन करते हुए इस मैच को अपने नाम करते हुए क्रूजरवेट चैंपियनशिप को डिफेंड कर लिया था।ड्रू गुलक इस समय भी WWE के साथ हैं और स्मैकडाउन रोस्टर का हिस्सा हैं। इस बीच उन्हें डेनियल ब्रायन के साथ भी देखा जा चुका है और कुछ समय के लिए WWE द्वारा उन्होंने पुश भी दिया गया है। वो 205 लाइव में गेस्ट कमेंटेंटर की भूमिका भी निभाते हैं।यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 21 सितंबर, 2020