WWE में 140 किलो के जायंट स्टार ने अपनी स्ट्रीक को आखिरकार 82 हफ्तों बाद तोड़ा, मौजूदा चैंपियंस को दी शिकस्त

WWE सुपरस्टार को मिला बड़ा फायदा (Photo: WWE.com)
WWE सुपरस्टार को मिला बड़ा फायदा (Photo: WWE.com)

Odyssey Jones picks win in house show: WWE रॉ (Raw) में कुछ हफ्ते पहले ओडिसे जोन्स (Odyssey Jones) ने मेन रोस्टर डेब्यू किया था। अब उन्होंने अपने लिए हाउस शो में बुरी स्ट्रीक का अंत कर लिया है। 140 किलो के जायंट स्टार ने 82 हफ्तों के बाद धमाल मचाते हुए इसमें मौजूदा चैंपियंस के खिलाफ जीत दर्ज की।

ओडिसे जोन्स ने 5 अगस्त 2024 को हुए Raw में AOP vs न्यू डे मैच के दौरान दस्तक दी थी। इसके बाद अगले हफ्ते 12 अगस्त 2024 को हुए Raw में उनका मुकाबला लोकर रेसलर से हुआ जिसमें उन्हें जीत मिली थी। अब उन्होंने इसी जीत के सिलसिले को लाइव इवेंट में भी जारी रखा है।

21 जनवरी 2023 को मेलबर्न, फ्लोरिडा में केल डिक्सन को हराने वाले ओडिसे ने अब एक लंबे समय बाद लाइव इवेंट में कोई मैच जीता है। लेकलैंड, फ्लोरिडा में हुए WWE लाइव शो में ओडिसे ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और न्यू डे के कोफी किंग्सटन के साथ मिलकर द जजमेंट डे के फिन बैलर, जेडी मैकडॉना और कार्लिटो का सामना किया। यहां जोन्स की टीम ने मौजूदा टैग टीम चैंपियंस को करारी शिकस्त दी। यह Raw डेब्यू के बाद ओडिसे का पहला हाउस शो था।

WWE Raw में टैग टीम मैच में दिखाई देंगे ओडिसे जोन्स

Raw में अपने पहले मैच में ओडिसे जोन्स ने जब लोकल स्टार को हराया था तो उसका सेलिब्रेशन करने के लिए न्यू डे के कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स रिंग में आ गए थे। इसी समय कैरियन क्रॉस ने आकर कोफी पर कुछ गंभीर आरोप लगाए। इसके जवाब में किंग्सटन ने क्रॉस के ग्रुप द फाइनल टेस्टामेंट को अगले हफ्ते सिक्स मैन टैग टीम मैच के लिए चैलेंज किया।

क्रॉस ने इसको स्वीकार कर लिया था। यह मेन रोस्टर पर ओडिसे का पहला टैग टीम मैच होगा जिसमें वह लड़ते हुए दिखाई देंगे। इस मैच के दौरान क्या होगा यह तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन ज़ेवियर वुड्स कोफी के मैच के फैसले से खुश नहीं दिख रहे थे। ऐसे में यह देखना होगा कि क्या कैरियन क्रॉस का हफ्तों से न्यू डे को तोड़ने का प्रयास इस टैग टीम मैच के दौरान सफल होगा या इसमें अभी देरी है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications