भारतीय डब्लू डब्लू ई (WWE) फैंस को इस बार खुश कर देने वाली खबर सामने आई हैं। भारत के दो रेसलर रिंकू सिंह और सौरव गुर्जर ने आखिरकार टैग टीम के रुप में WWE की रिंग में डेब्यू कर लिया है। हालांकि इनका मुकाबला NXT के डार्क मैच में हुआ। इसकी पूरी जानकारी WWE Now India के यूट्यूब पेज ने दी।
साल 2017 में दुबई ट्रायआउट्स में रिंकू और सौरव दोनों का सेलेक्शन हुआ। जिसके बाद WWE के ट्रेनिंग सेंटर में दोनों ने खुद को निखारा और इस काबिल बनाया कि वो एक सुपरस्टार बन सके। आपको बता दें कि रिंकू सिंह सिंगल्स मैच में शॉन मलूटा को हरा चुके थे जिसके बाद उन्हें अपना टैग टीम पार्टनर सौरव गुर्जर के रुप में मिला।
ये भी पढ़ें:- 4 बड़े सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस को Royal Rumble मैच में एलिमिनेट कर सकते है
रिंकू सिंह और सौरभ गुर्जर से जुड़़ी कुछ खास बातें।
1-सौरभ गुर्जर मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के हैं।
2- एक ट्रक ड्राइवर के घर में जन्मे रिंकू सिंह का बचपन आम बच्चों की तरह ही बीता।
3-रिंकू सिंह को अमेरिकी प्रोफेशनल बेसबॉल टीम पिट्सबर्ग पाइरेट्स ने सबसे पहले साइन किया था। वो अमेरिकी प्रोफेशनल बेसबॉल लीग में चुने जाने वाले पहले भारतीय बने और उन्होंने करीब 8 साल तक बेसबॉल खेला।
4- रिंकू ने WWE द्वारा कराए गए ट्राइआउट (ट्रायल) में हिस्सा लिया। ट्राइआउट में अच्छे प्रदर्शन की वजह से उन्हें WWE ने 2018 में साइन कर लिया था।
5-रिंकू सिंह और सौरव गुर्जर रिंग में एक खास गैट-अप में उतरते हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स माथे पर तिलक, गले में रुद्राक्ष की माला, धोती और गमछा पहनते हैं।
6-जब रिंकू पहली बार भारत से अमेरिका जा रहे थे, तब उनकी मां ने उन्हें 'राम' नाम वाला गमछा दिया था, जो आज भी रिंकू ने संभालकर रखा हुआ है।
7-रिंकू की जिंदगी पर डिज़नी द्वारा एक फिल्म भी बनाई जा चुकी है, जिसका नाम Million Dollar Arm है।
8- रिंकू सिंह 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना को अपना फेवरेट रेसलर और आइडल मानते हैं। जबकि सौरभ गुर्जर के आइडल केन हैं।
9-सौरव गुर्जर ‘महाभारत’ में भीम का किरदार भी निभा चुके हैं। रिंग में उन्हें ‘डेडली डंडा’ के नाम से जाना जाता है।
10-सौरव गुर्जर किक बॉक्सिंग के नेशनल चैंपियन रहने के अलावा कुश्ती में भी हाथ आजमा चुके हैं।
11-सौरव गुर्जर के पिता और चाचा भी पहलवान रह चुके हैं लेकिन उन्होंने कुश्ती के साथ-साथ अभिनय में भी हाथ आजमाने का फैसला किया। सौरभ ने राज्य स्तर की कई चैंपियनशिप में हिस्सा लिया है।
12- अमेरिकी प्रोफेशनल बेसबॉल लीग में खेलने वाले रिंकू ने एक छोटे से गांव से लेकर वाइट हाउस तक का सफर तक किया है। वो पूर्व राष्ट्रपति बराब ओबामा से भी मिल चुके हैं।
13- सौरभ ने बॉलीवुड के बड़े नामों के साथ काम किया हैं।
14-रिंकू और सौरभ धार्मिक व्यक्ति हैं।
15- रिंकू को सबसे बड़ा झटका पिछले साल लगा, जब उनकी माता का देहांत हो गया। जब रिंकू पहली बार भारत से अमेरिका जा रहे थे, तब उनकी मां ने उन्हें 'राम' नाम वाला गमछा दिया था, जो आज भी रिंकू ने संभालकर रखा हुआ है।