15 WWE Superstars और वो किस खतरनाक इंजरी के कारण एक्शन से दूर हैं: आखिर कब होगी फैंस की पसंदीदा स्टार्स की वापसी?

wwe superstars injury update
WWE सुपरस्टार्स की चोट और उनकी वापसी के बारे में जानकारी

WWE: WWE रिंग में जब भी सुपरस्टार्स मैच लड़ते हैं, वो एक-दूसरे को पीटने के अलावा उन्हें चोटिल होने से बचाने की कोशिश भी करते हैं। मगर कई बार मूव्स को गलत तरीके से लगाने या किसी मूव की खराब लैंडिंग के कारण सुपरस्टार्स को चोटिल होते देखा गया है।

मौजूदा रोस्टर के भी ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो चोट के कारण काफी समय से कम्पटीशन से दूर रहे हैं और फैंस जरूर जानना चाहेंगे कि उनके पसंदीदा सुपरस्टार्स की वापसी आखिर कब होगी। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 15 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो इस समय चोटिल हैं और उनकी वापसी कब तक संभव है।

15 चोटिल WWE सुपरस्टार्स के बारे में जानकारी:

-WWE के एक हालिया लाइव इवेंट में ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ मैच में केविन ओवेंस को घुटने में चोट (MCL Sprain) आई है। अन्य जांचों में पता चलेगा कि उनकी चोट कितनी गंभीर है, उसके बाद ही पता चल पाएगा कि उन्हें कितने समय तक कम्पटीशन से दूर रहना पड़ेगा।

-रे मिस्टीरियो को SmackDown वर्ल्ड कप में शामिल किया जाना था, लेकिन टखने की चोट के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया। ऐसा कहा जा रहा है कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और जल्द ही वापसी कर लेंगे।

-बैकी लिंच को SummerSlam 2022 में बियांका ब्लेयर के खिलाफ मैच में कंधे में चोट आई थी और अब शायद उनकी वापसी अगले साल ही होगी।

-मई 2022 में बताया गया कि रैंडी ऑर्टन कमर की समस्या से जूझ रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि उनकी वापसी अब 2023 में होगी।

-इसी साल सितंबर में टोनी डी'एंजेलो को वेस ली के खिलाफ मैच में घुटने में चोट आई थी। डेव मैल्टज़र ने कहा था कि एंजेलो लोगों की उम्मीद से कहीं जल्दी वापसी कर सकते हैं।

-टॉमैसो चैम्पा को हाल ही में कूल्हे की सर्जरी करानी पड़ी है और कहा जा रहा है कि उनकी 2022 के अंत तक वापसी संभव नहीं है।

-टाइटस ओ'नील लंबे समय से घुटने की चोट से जूझ रहे हैं और उन्होंने 2020 के बाद कोई मैच भी नहीं लड़ा है।

-रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग चोट के कारण कई महीनों से कम्पटीशन से दूर हैं और एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया कि उनकी चोट के कारण कंपनी को NXT के एक बड़े प्लान को ड्रॉप करना पड़ा।

-रॉबर्ट रूड ने सितंबर 2022 में बताया था कि वो चोट के कारण कुछ महीनों तक इन-रिंग एक्शन से दूर रहेंगे। वहीं एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया कि वो जल्द वापसी करने वाले हैं और SmackDown रोस्टर का हिस्सा होंगे।

-रिक बूग्स को इसी साल अप्रैल में घुटने के ऊपरी हिस्से में चोट आई थी और कुछ समय पहले उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए बताया कि वो बहुत जल्दी ठीक हो रहे हैं।

-SmackDown के एक हालिया एपिसोड में नटालिया को नाक की हड्डी में चोट आई थी। उम्मीद की जा रही है कि इससे उबरने में उन्हें कम से कम 3 महीने लगेंगे।

-आर-ट्रुथ भी घुटने के ऊपरी हिस्से में लगी चोट से ग्रस्त हैं, जो उन्हें एक NXT मैच के दौरान आई थी, जिसके लिए उन्होंने हाल ही में सर्जरी कराई है।

-लोगन पॉल को WWE Crown Jewel में रोमन रेंस के खिलाफ मैच में घुटने में चोट आई थी, जिससे उबरने में उन्हें 6 से 9 महीनों का समय लग सकता है।

-कोडी रोड्स को इसी साल जून में चेस्ट मसल में चोट आई थी, जिससे उबरने में उन्हें 6 से 9 महीनों का वक्त लग सकता है।

-बिग ई को इसी साल मार्च में गर्दन की हड्डी में चोट आई थी। कुछ हफ्तों पहले कोफी किंग्सटन ने कहा था कि बिग ई बहुत जल्दी ठीक हो रहे हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications