Records Break 2025 Royal Rumble Matches: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) इवेंट के लिए फैंस बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस शो में होने वाले मेंस और विमेंस रंबल मैचों पर फैंस की मुख्य रूप से नज़र टिकी हुई है। यह मैच काफी सालों से हो रहे हैं और कई शानदार रिकॉर्ड मैच से जुड़े हुए हैं। हर साल कुछ न कुछ रिकॉर्ड टूट जाता है। यह चीज 2025 में होने वाले मेंस और विमेंस रंबल मैच में भी जारी रह सकती है। इस आर्टिकल में हम 2 महारिकॉर्ड के बारे में बात करेंगे, जो 2025 के Royal Rumble मैचों में टूट सकते हैं और 1 जिसकी बराबरी हो सकती है।
1- बराबरी हो सकती है: WWE दिग्गज जॉन सीना कर सकते हैं Royal Rumble मैच जीतकर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की बराबरी
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के पास एक ऐसा महारिकॉर्ड है, जो इतने सालों तक अभी तक नहीं टूट पाया है। बता दें कि स्टीव ऑस्टिन ने अपने करियर में अब तक तीन बार Royal Rumble मैच जीता है। स्टोन गोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने 1997, 1998 और 2001 में यह कारनामा किया था। जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन, कोडी रोड्स, ऐज समेत कई ऐसे सुपरस्टार हैं, जो Royal Rumble मैच दो बार जीत चुके हैं लेकिन किसी ने यह कारनामा तीन बार नहीं किया है।
जॉन सीना 2025 के WWE Royal Rumble मैच में अपनी एंट्री का ऐलान कर चुके हैं और उन्हें जीत दर्ज करने के लिए फेवरेट भी माना जा रहा है। इसी वजह से अगर वो मैच जीत जाते हैं, तो यह काफी बड़ी बात होगी। वो स्टीव ऑस्टिन के महारिकॉर्ड की बराबरी करके फैंस का दिल जीत सकते हैं। ऐसा हुआ, तो यह बात पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन जाएगी।
2- रिकॉर्ड टूट सकता है: एक मेंस WWE Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा समय बिताने का रिकॉर्ड टूट सकता है
WWE Royal Rumble मैचों में ज्यादा समय तक रहना काफी बड़ी बात होती है। इससे साबित होता है कि स्टार कितने ज्यादा टफ हैं। मेंस Royal Rumble मैच में गुंथर के पास सबसे ज्यादा समय बिताने का रिकॉर्ड है। उन्होंने यह कारनामा 2023 में किया था और इसके पहले रे मिस्टीरियो के नाम यह रिकॉर्ड था, जो उन्होंने 2006 में बनाया था।
2024 के मेंस Royal Rumble मैच के लिए रोमन रेंस, सीएम पंक, सैथ रॉलिंस, जॉन सीना और ड्रू मैकइंटायर जैसे बड़े-बड़े स्टार्स ने अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है। यह सभी काफी टफ स्टार्स हैं और आसानी से बाहर नहीं होंगे। ऐसे में काफी ज्यादा चांस है कि कोई न कोई स्टार इस मैच के शुरुआत में एंट्री करके ज्यादा से ज्यादा समय मैच में बिता सकता है। इससे एक मैच में सबसे ज्यादा समय बिताने का महारिकॉर्ड जरूर टूट सकता है।
1- रिकॉर्ड टूट सकता है: WWE इतिहास में पहली बार किसी विमेंस स्टार का दूसरा Royal Rumble मैच जीतना
विमेंस Royal Rumble मैच को 2018 में लाया गया था और इसके बाद से लगातार कई सारी टॉप स्टार्स ने इस मुकाबले में शानदार काम करके जीत दर्ज की। ओस्का, बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर, रिया रिप्ली, बियांका ब्लेयर, रोंडा राउजी और बेली ने अब तक विमेंस Royal Rumble मैच को जीता है। हालांकि, इतने सालों में एक भी ऐसी स्टार नहीं रही है, जिसने दूसरी बार इस मैच को जीता है।
अब तक सिर्फ एक-एक विजेता देखने को मिले हैं। बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर दोनों ही अभी एक्शन से दूर हैं लेकिन उनके रंबल मैच में वापसी करने और इसे जीतने के चांस बहुत ज्यादा लग रहे हैं। दोनों अगर इस मैच का हिस्सा बनती हैं और उनमें से कोई भी इस मुकाबले को जीतता है, तो वो विमेंस Royal Rumble मैच को दो बार जीतने वाली पहली स्टार बन जाएंगी।