184 दिन बाद WWE में John Cena की वापसी, Royal Rumble को लेकर किया धमाकेदार ऐलान, रचा जाएगा इतिहास?

WWE
WWE दिग्गज जॉन सीना ने फैंस को दिया सरप्राइज (Photo: X/ @SKWrestling_)

John Cena Returns: WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में आखिरकार वो पल आया जिसका इंतजार सभी फैंस बेसब्री से कर रहे थे। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना (John Cena) ने 184 दिन बाद WWE में धमाकेदार अंदाज में वापसी की। सभी ने जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया। सीना ने कुछ खास बातें सामने रखीं और उसके बाद साल 2025 के मेंस रॉयल रंबल मैच में अपनी एंट्री का ऐलान किया। सीना ने बहुत बड़ी घोषणा करते हुए सभी को खुश कर दिया है।

Ad
Ad

Money in the Bank 2024 में जॉन सीना ने आकर अपने रिटायमरेंट का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि WWE में 2025 उनका अंतिम रहेगा। कंपनी ने बाद में बताया कि सीना का रिटायरमेंट टूर जनवरी, 2025 से स्टार्ट होगा। ये भी बता दिया गया था कि वो Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में धमाकेदार एंट्री करेंगे। खैर जॉन ने रिंग में आकर इस बार Netflix और Raw को सबसे पहले धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि उनके फेयरवेल टूर की शुरुआत के लिए इससे अच्छा मौका दूसरा कोई नहीं था।

सीना ने 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के अपने इरादों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि वो Money in the Bank ब्रीफकेस, Elimination Chamber या Royal Rumble मैच जीतकर ये मौका पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वो रंबल मैच जीत सकते हैं। सीना ने साफ कर दिया कि वो इस बार Royal Rumble मैच को जीतने वाले हैं। उन्होंने जैसे ही ये कहा उसके बाद तो फैंस का जबरदस्त पॉप उन्हें मिला। सभी ने खूब तालियां बजाकर दिग्गज को चीयर किया।

Ad

क्या 2025 के WWE Royal Rumble मैच में जॉन सीना को मिलेगी जीत?

WWE Royal Rumble 2025 का आयोजन 1 फरवरी को होने वाला है। वहां पर होने वाला मेंस रॉयल रंबल मैच अब बहुत ही खास होगा। जॉन सीना इस बड़े मुकाबले में नज़र आएंगे। सीना की अंतिम बार इस मैच में एंट्री देखने को मिलने वाली हैं। उन्होंने हुंकार भर दी है कि वो इसमें जीत हासिल कर WrestleMania में जाएंगे। उनके पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका आ गया है। सीना की वापसी से जरूर सभी का उत्साह बढ़ गया होगा। खैर आने वाला समय बताएगा कि वो रंबल मैच में जीत हासिल कर पाएंगे या नहीं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications