WWE Money in the Bank रिजल्ट्स: John Cena ने रिटायमेंट का किया ऐलान, दिग्गज ने वापसी करते हुए मचाई तबाही, Bloodline के आगे दिग्गज ढेर

WWE
WWE Money in the Bank 2024 में काफी कुछ देखने को मिला (Photo: WWE.com)

Money in the Bank 2024 Results: WWE ने कनाडा में मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन किया। शो की शुरुआत मेंस Money in the Bank लैडर मैच के साथ हुई और मेन इवेंट में ब्लडलाइन vs कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस के बीच सिक्स मैन टैग टीम मैच देखने को मिला।

पूरे शो के दौरान कई धमाकेदार चीज़ें देखने को मिली, दिग्गजों की वापसी हुई, शॉकिंग रिटायमेंट का ऐलान हुआ। इसके अलावा असफल कैशइन भी देखने को मिला। खैर, आइए नज़र डालते हैं Money in the Bank में क्या-क्या हुआ:

WWE Money in the Bank 2024 के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

-) मेंस Money in the Bank लैडर मैच (जे उसो vs कार्मेलो हेज vs चैड गेबल vs एंड्राडे vs एलए नाइट vs ड्रू मैकइंटायर)

इस साल के Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट की शुरुआत मेंस लैडर मैच के साथ हुई। यह मुकाबला ज्यादा लंबा तो नहीं चला, लेकिन फिर भी मैच के दौरान कई जबरदस्त स्पॉट्स देखने को मिले। चैड गेबल ने काफी ज्यादा प्रभावित किया। अंत में ऐसा लग रहा था कि जे उसो यह मैच जीत जाएंगे, लेकिन ड्रू मैकइंटायर ने उनके ऊपर क्लेमोर किक लगाई और फिर ब्रीफकेस हासिल करते हुए यादगार जीत दर्ज की।

विजेता: ड्रू मैकइंटायर

-) आईसी चैंपियनशिप मैच (सैमी ज़ेन vs ब्रॉन ब्रेकर)

ब्रॉन ब्रेकर ने आईसी चैंपियनशिप के लिए सैमी ज़ेन को चैलेंज किया। मुकाबले की शुरुआत में ब्रेकर ने पूरी तरह से सैमी को डॉमिनेट किया और अपनी पावर से चैंपियन को लिमिट तक लेकर गए। सैमी ने भी निराश नहीं किया और ब्रॉन ब्रेकर को कड़ी टक्कर दी। अंत में सैमी ने ब्रॉन के मूव को काउंटर करके हैलुवा किक लगाई। इसी के साथ ज़ेन ने जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया।

विजेता: सैमी ज़ेन

Money in the Bank 2024 की होस्ट ट्रिश स्ट्रेटस ने 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना को इंट्रोड्यूस किया। इसके बाद सीना रिंग में आए और उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान किया। सीना ने साफ किया कि 2025 में वो आखिरी बार लड़ते हुए दिखाई देंगे। इस बीच वो Royal Rumble, Elimination Chamber और WrestleMania का हिस्सा होंगे।

#) वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच (डेमियन प्रीस्ट vs सैथ रॉलिंस vs ड्रू मैकइंटायर)

डेमियन प्रीस्ट और सैथ रॉलिंस के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच देखने को मिल रहा था। हालांकि, ड्रू मैकइंटायर ने बीच मैच में अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैशइन किया। मैकइंटायर जीतने के काफी करीब थे, लेकिन तभी सीएम पंक ने वापसी करते हुए स्कॉटिश वॉरियर पर अटैक कर दिया। उन्होंने स्टील चेयर और वर्ल्ड टाइटल से मैकइंटायर पर अटैक किया। अंत में प्रीस्ट ने चोकस्लैम लगाकर मैकइंटायर को पिन करके यह मैच जीत लिया।

विजेता: डेमियन प्रीस्ट

#) विमेंस Money in the Bank लैडर मैच (इयो स्काई vs चेल्सी ग्रीन vs टिफनी स्ट्रैटन vs नेओमी vs लायरा वैल्किरिया vs ज़ोई स्टार्क)

मेंस लैडर मैच की तरह ही विमेंस लैडर मुकाबला भी काफी ज्यादा जबरदस्त साबित हुआ। सभी 6 स्टार्स ने प्रभावित किया और जीतने के लिए पूरी जान लगा दी। अंत तक कहना मुश्किल था कि आखिर किस सुपरस्टार की जीत होगी। हालांकि, टिफनी स्ट्रैटन ने अंतिम पलों में पहले चेल्सी को लैडर के ऊपर से रिंग के बाहर टेबल पर पटका और फिर ब्रीफकेस हासिल करते हुए इतिहास रच दिया।

विजेता: टिफनी स्ट्रैटन

#) ब्लडलाइन vs कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस

मेन इवेंट में सिक्स मैन टैग टीम मैच देखने को मिला और इसके जरिए जेकब फाटू का इनरिंग डेब्यू देखने को मिला। शुरुआत में जरूर फेस टीम ने कंट्रोल हासिल किया, लेकिन जल्द ही हील टीम ने कंट्रोल हासिल किया और जेकब फाटू का भी दबदबा देखने को मिला। मैच के दौरान रेफरी भी नॉकआउट हो गए थे और इस बीच टांगा लोआ ने केविन पर लो-ब्लो भी लगाया। अंत में जेकब फाटू की मदद से सोलो सिकोआ ने कोडी रोड्स पर समोअन स्पाइक लगाया और उन्हें पिन करते हुए मेन इवेंट को जीता। यह कहना गलत नहीं होगा कि ब्लडलाइन के आगे दिग्गज टिक नहीं पाएं।

विजेता: ब्लडलाइन

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now