Money in the Bank में आया Bloodline का तूफान, अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन समेत 3 स्टार्स हुए ढेर, 92 दिनों की स्ट्रीक का हुआ अंत

WWE
WWE Money in the Bank में Bloodline की हुई जीत (Photo: WWE.com)

The Bloodline Win Money in the Bank: WWE Money in the Bank के मेन इवेंट में द ब्लडलाइन का मुकाबला कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस से हुआ। मुकाबला बहुत तगड़ा रहा और अंत में द ब्लडलाइन (The Bloodline) ने मैच जीतकर अपना दबदबा कायम किया।

Ad
Ad

इस मुकाबले का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे। कंपनी ने इनकी राइवलरी को अच्छे अंदाज में बिल्ड किया था। मैच में ब्लडलाइन की तरफ से तीनों बेबीफेस स्टार्स का सामना सोलो सिकोआ, जेकब फाटू और टामा टोंगा ने किया। मैच की शुरूआत काफी धीमी रही लेकिन धीरे-धीरे सभी स्टार्स ने अपना दम दिखाया।

शुरूआत से ही तीनों बेबीफेस स्टार्स ने अपना दबदबा ब्लडलाइन के ऊपर कायम रखा। खासतौर पर तीनों ने टामा टोंगा को निशाना बनाया। टोंगा टैग देने में हर बार नाकाम रहे। जेकब फाटू ने जरूर मुकाबले में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता। उन्होंने लगातार मैच में ब्लडलाइन की वापसी कराई।

मैच अपने चरम पर पहुंच चुका था और रिंग में सोलो ने कोडी को जबरदस्त स्पीयर लगाया। इसके बाद सोलो ने गलती से रेफरी पर भी अटैक कर दिया। सिकोआ की फिर हालत जरूर खराब हुई। कोडी ने उन्हें क्रॉस रोड्स लगाया और फिर ओवेंस ने फ्रॉग स्प्लैश दिया। ऑर्टन भी ने सोलो को आरकेओ लगाकर अपना जलवा दिखाया।

मामला रिंगसाइड में पहुंचा। सिकोआ के ऊपर अटैक होने वाला था लेकिन फाटू ने बचाया। उन्होंने रेफरी पर भी हमला कर दिया। ओवेंस ने इसके बाद मौका पाकर टोंगा को स्टनर और फाटू को जबरदस्त फ्रॉग स्प्लैश लगाकर धराशाई कर दिया।

टांगा लोआ ने रिंग में केविन ओवेंस को लो-ब्लो लगाकर सभी को चौंका दिया। ऑर्टन ने फिर अपना कमाल दिखाया और टामा, लोआ को आरकेओ लगा दिया। हालांकि, सोलो ने ऑर्टन को समोअन स्पाइक लगाकर मामला अपनी तरफ खींच लिया।

कोडी ने रिंग में इसके बाद सोलो को क्रॉस रोड्स लगाए लेकिन फाटू ने आकर उन्हें बचा लिया। फाटू ने शानदार डीडीटी रोड्स को लगाकर उनकी हालत खराब की। सिकोआ ने फिर कोडी को समोअन स्पाइक लगाया और पिन करते हुए जीत हासिल की। फाटू ने अंत में सोलो को माला भी पहनाई।

Ad

क्या WWE SummerSlam 2024 में होगा बड़ा मैच?

द ब्लडलाइन ने इस बार अच्छी जीत हासिल की है। बड़ी बात ये है कि अंत में सोलो ने चैंपियन कोडी को पिन किया। यहां से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि SummerSlam 2024 में दोनों के बीच टाइटल के लिए मुकाबला हो सकता है। अब देखना होगा कि इनकी राइवलरी में क्या कुछ देखने को मिल सकता है।

कोडी रोड्स को जरूर बड़ा झटका इस बार लगा है। WrestleMania XL नाईट 1 में द रॉक और रोमन रेंस का मुकाबला कोडी और सैथ रॉलिंस के साथ हुआ था। इस मैच में रॉक ने कोडी को पिन कर जीत हासिल की थी। तब से 92 दिन बाद अब जाकर सोलो ने उन्हें पिन किया है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications