Champion Lose Title At WrestleMania 41: WWE के सबसे बड़े इवेंट WrestleMania के आयोजन में करीब डेढ़ महीने रह गए हैं। कुछ वक्त पहले तक फैंस इस साल रेसलमेनिया में उतनी दिलचस्पी नहीं ले रहे थे। हालांकि, द रॉक (The Rock) की वापसी और जॉन सीना (John Cena) के हील टर्न ने WrestleMania 41 को लेकर रोमांच कई गुना बढ़ा दिया है। इस साल भी ग्रैंडेस्ट स्टेज पर अधिकतर चैंपियनशिप डिफेंड की जानी है और कुछ चैंपियंस को इस शो के बाद भी अपना टाइटल रन जारी रखना चाहिए। इस आर्टिकल में हम WWE के 2 ऐसे चैंपियंस का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WrestleMania 41 में टाइटल हारना चाहिए और 2 जिन्हें नहीं हारना चाहिए।
2- WrestleMania 41 में टिफनी स्ट्रैटन को WWE विमेंस चैंपियनशिप नहीं हारनी चाहिए
टिफनी स्ट्रैटन को WWE विमेंस चैंपियन बने अभी केवल दो महीने हुए हैं। टिफनी को WrestleMania 41 में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है। शार्लेट ने 2025 विमेंस Royal Rumble मैच जीतकर इस मुकाबले में जगह बनाई है। देखा जाए तो फ्लेयर पहले ही 14 बार की विमेंस चैंपियन रह चुकी हैं और उन्हें कंपनी में दिग्गज का दर्जा प्राप्त है। वहीं, स्ट्रैटन मेन रोस्टर में बड़ी स्टार जरूर बन चुकी हैं लेकिन उन्हें अभी लंबा सफर तय करना है। यही कारण है कि टिफनी स्ट्रैटन को WrestleMania 41 में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ जीत के लिए बुक करना चाहिए।
2- WWE WrestleMania 41 में ब्रॉन ब्रेकर को अपना आईसी टाइटल हार जाना चाहिए
ब्रॉन ब्रेकर मौजूदा समय में WWE के सबसे ताकतवर रेसलर्स में से एक हैं। ब्रॉन को आईसी चैंपियन बने हुए 134 दिन हो चुके हैं। देखा जाए तो ब्रेकर काफी टैलेंटेड रेसलर हैं और वो मेन इवेंट लेवल के स्टार हैं। इस वजह से ब्रॉन ब्रेकर को आईसी चैंपियन के रूप में मिड कार्ड डिवीजन का हिस्सा बनाए रखना सही नहीं है। यही कारण है ब्रॉन को WrestleMania 41 में मल्टी-मैन मैच में आईसी टाइटल हारने के लिए बुक करना चाहिए। वहीं, इस इवेंट के बाद ब्रेकर को तगड़ा पुश देते हुए मेन इवेंट सीन में शामिल कर देना चाहिए।
1- WWE WrestleMania 41 में गुंथर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप नहीं हारनी चाहिए
गुंथर को WrestleMania 41 में 2025 Royal Rumble विनर जे उसो के खिलाफ अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। इस बात में कोई शक नहीं है कि मेन इवेंट जे फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुके हैं। हालांकि, जे, गुंथर जितने ताकतवर नहीं हैं और ना ही उनके लेवल के रेसलर हैं। यही कारण है कि गुंथर को WrestleMania 41 में जे उसो के हाथों वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हारने से तगड़ा नुकसान होगा। यही नहीं, यह रिंग जनरल की ग्रैंडेस्ट स्टेज पर लगातार दूसरी हार होगी। याद दिला दें, सैमी ज़ेन ने पिछले साल WrestleMania में गुंथर की आईसी चैंपियन के रूप में ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत किया था।
1- WrestleMania 41 में कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हार जाना चाहिए
जॉन सीना ने 2025 Elimination Chamber विजेता बनने के बाद कोडी रोड्स पर हमला करके हील टर्न ले लिया था। अब कोडी को WrestleMania 41 में जॉन के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। देखा जाए तो सीना, रोड्स के खिलाफ हील के रूप में पहला मैच लड़ने वाले हैं। अगर सीनेशन लीडर यह मुकाबला हार जाते हैं तो ना केवल उनके हील कैरेक्टर को तगड़ा झटका लगेगा बल्कि वो 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने से चूक जाएंगे। वहीं, कोडी रोड्स की बात की जाए तो उन्हें WWE चैंपियन के रूप में 330 दिन से ज्यादा हो चुके हैं और उन्हें जॉन सीना जैसे दिग्गज के हाथों टाइटल हारने से ज्यादा नुकसान नहीं होगा।