WWE WrestleMania 38 काफी करीब आता जा रहा है और इस बड़े इवेंट के आयोजन में लगभग एक महीना रह गया है। बता दें, इस साल भी रेसलमेनिया (WrestleMania) दो दिनों का इवेंट होने वाला है और इस इवेंट का आयोजन 2 अप्रैल (भारत में 3 अप्रैल) और 3 अप्रैल (भारत में 4 अप्रैल) को होने जा रहा है। इस इवेंट के लिए पहले ही 6 मैचों का आयोजन किया जा चुका है। चूंकि, यह दो दिनों का इवेंट होने जा रहा है इसलिए WWE के इस सबसे बड़े इवेंट के लिए अभी काफी सारे मैचों का ऐलान किया जाना बाकी है।
बता दें, इस इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) जैसे बड़े चैंपियंस अपना टाइटल डिफेंड करने वाले हैं और यह देखना रोचक होगा कि इस इवेंट में कौन-कौन से चैंपियंस अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 WWE चैंपियंस का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WrestleMania में अपना टाइटल रिटेन करना चाहिए और 2 जिन्हें अपना टाइटल हार जाना चाहिए।
1- WWE WrestleMania 38 में कार्मेला & क्वीन जेलिना को विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप हार जाना चाहिए
WWE WrestleMania 38 में कार्मेला & क्वीन जेलिना को साशा बैंक्स & नेओमी के खिलाफ मैच में अपना विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करना है। बता दें, पिछले हफ्ते SmackDown में नेओमी और साशा बैंक्स ने अगला विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने का दावा किया था। इसके बाद इस हफ्ते Raw में कार्मेला & क्वीन जेलिना ने साशा बैंक्स & नेओमी के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने के लिए हामी भर दी थी।
अब WWE ने भी इस साल WrestleMania के लिए इस मैच को ऑफिशियल कर दिया है। देखा जाए तो साशा बैंक्स & नेओमी की टीम को इस मैच में कार्मेला & क्वीन जेलिना को हराकर नया विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि कार्मेला & क्वीन जेलिना लंबे समय से चैंपियन बनी हुई हैं और उनका टाइटल रन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। वहीं, अगर साशा बैंक्स & नेओमी नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनती हैं तो विमेंस टैग टीम डिवीजन में नया रोमांच आ सकता है।
1- WWE Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच को WrestleMania 38 में अपना टाइटल रिटेन करना चाहिए
WWE WrestleMania 38 में बैकी लिंच को बियांका ब्लेयर के खिलाफ अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड करना है। बता दें, बियांका ब्लेयर ने इस साल Elimination Chamber मैच को जीतकर इस मैच में जगह बनाई थी। इस बात में कोई शक नहीं है कि यह काफी शानदार मैच होने जा रहा है। हालांकि, इस मैच में बैकी लिंच द्वारा बियांका ब्लेयर को हराकर अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड करना चाहिए।
ऐसा इसलिए है क्योंकि भले ही बियांका इन-रिंग परफॉर्मर के रूप में काफी शानदार हो लेकिन बैकी लिंच बेहतर चैंपियन हैं। देखा जाए तो बैकी लिंच का Raw विमेंस चैंपियन के रूप में अब तक का रन काफी शानदार रहा है इसलिए उन्हें WrestleMania 38 में बियांका को हराकर Raw विमेंस चैंपियन के रूप में अपना रन जारी रखना चाहिए।
2- WWE WrestleMania 38 में शार्लेट फ्लेयर को अपना SmackDown विमेंस टाइटल हार जाना चाहिए
WWE सुपरस्टार रोंडा राउजी ने इस साल विमेंस Royal Rumble मैच जीतकर SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को अपना WrestleMania प्रतिद्वंदी चुना था। अब शार्लेट फ्लेयर को इस साल WrestleMania में रोंडा राउजी के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है।
देखा जाए तो शार्लेट फ्लेयर को SmackDown विमेंस चैंपियन बने हुए काफी लंबा समय बीत चुका है और उनका यह टाइटल रन फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। यही कारण है कि इस साल WrestleMania में रोंडा राउजी को शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मैच में जीत के लिए बुक करके उन्हें नया SmackDown विमेंस चैंपियन बना देना चाहिए।
2- WWE WrestleMania 38 में रोमन रेंस को अपना यूनिवर्सल टाइटल रिटेन करना चाहिए
WWE WrestleMania 38 में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर का मैच देखने को मिलने वाला है। यह शायद इस साल WrestleMania में होने जा रहा सबसे बड़ा मैच है और इस मैच को जीतने वाला सुपरस्टार दोनों टाइटल्स को जीत जाएगा जिसके बाद इन दोनों टाइटल्स को एक कर दिया जाएगा।
देखा जाए तो रोमन रेंस को इस मैच में ब्रॉक लैसनर को हराकर दोनों टाइटल्स को जीत जाना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि ब्रॉक लैसनर भले ही वर्तमान समय में बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में बेहतरीन परफॉर्मेंस दे रहे हो लेकिन वो अभी भी एक पार्ट टाइम सुपरस्टार हैं। यही कारण है कि इस मैच में ब्रॉक को डबल चैंपियन बनाना बड़ी गलती होगी।