WWE के कई मौजूदा सुपरस्टार्स ने इस बात का ऐलान किया कि वो आने वाले महीनों में अपने घर में नए मेहमान का स्वागत करने वाले हैं। इसके अलावा कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं, जिनके घर नए मेहमान ने एंट्री कर ली है।पिछले कुछ सालों में कई WWE के मौजूदा और पूर्व सुपरस्टार्स ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया। इसमें निकी, ब्री बैला, मारिया कनेलिस, मरीस और स्टेसी केब्लर शामिल हैं। आपको बता दें कि ट्रिश स्ट्रेटस, ब्री बैला और मरीस यह सभी विमेंस स्टार्स मां बनने के बाद WWE रिंग में वापसी कर चुकी हैं। इन स्टार्स ने भले ही कुछ ही मैचों में रेसलिंग की है, लेकिन फैंस उन्हें एक बार फिर एक्शन में देखने में जरूर कामयाब हुए।यह निजी ऐलान पिछले कुछ महीनों में भी देखने को मिले हैं। इस समय 4 ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने ऐलान किया कि वो इस समय प्रेग्नेंट हैं, तो दो सुपरस्टार्स ने हाल ही में अपने बच्चे को जन्म भी दिया है।आइए नजर डालते हैं इस लिस्ट में कौन से सुपरस्टार्स शामिल हैं:#) WWE सुपरस्टार कैंडिस लेरे अभी प्रेग्नेंट हैं The secret's out! Our team is getting a little bigger..The best is on the way!👶❤ @CandiceLeRae pic.twitter.com/wUxo3ktgqC— Johnny Gargano (@JohnnyGargano) August 12, 2021हाल ही में WWE सुपरस्टार जॉनी गार्गानो ने ऐलान किया कि कैंडिस लेरे मां बनने वाली हैं और वो दोनों जल्द ही पेरेंट्स बन जाएंगे। यह दोनों सुपरस्टार्स NXT में काम करते हैं और गार्गाने ने ऐलान किया कि उनके घर नन्हा मेहमान फरवरी 2022 में आएगा।रिपोर्ट के अनुसार इस साल होने वाले ड्राफ्ट के बाद यह दोनों सुपरस्टार्स मेन रोस्टर में आ सकते थे, लेकिन अब लेरे लंबे समय के लिए एक्शन से दूर हो गई हैं। गार्गानो और लेरे ने 2016 में शादी की थी और यह एक साथ कई स्टोरीलाइन का भी हिस्सा रह चुके हैं।