WWE के सीजन 2022 के पहले महीने में 2 धमाकेदार एक्शन से भरपूर प्रीमियम लाइव इवेंट्स देखने को मिल चुके हैं। Day1 और रॉयल रंबल (Royal Rumble) के मैचों ने लोगों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और इस बीच कई यादगार मुकाबले भी देखने को मिले हैं।रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर और बैकी लिंच जैसे बड़े सुपरस्टार्स निरंतर इवेंट्स में नजर आकर कंपनी की रेटिंग्स को बेहतर करने में मदद कर रहे हैं। रेटिंग्स और व्यूअरशिप में बेहतरी के लिए WWE ने कई बड़े कदम उठाए हैं और खास बात ये है कि अभी तक हुए इवेंट्स में फैंस को कई ड्रीम मुकाबले भी देखने को मिल चुके हैं।आने वाले महीनों में भी फैंस को कई अन्य ऐतिहासिक मुकाबलों के देखे जाने की उम्मीद होगी। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 2 ड्रीम मैचों के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें WWE अभी तक 2022 में करवा चुकी है और 2 जो जल्द देखने को मिल सकते हैं।#)WWE में रोंडा राउजी vs बैकी लिंच जल्द हो सकता हैWrestling Observer@WONF4WBecky Lynch challenging Ronda Rousey at WWE WrestleMania 35 dlvr.it/QxhzGy9:55 AM · Jan 29, 20195110Becky Lynch challenging Ronda Rousey at WWE WrestleMania 35 dlvr.it/QxhzGy https://t.co/xeiF0L3mlCबैकी लिंच पिछले कई सालों से WWE की टॉप विमेंस सुपरस्टार्स में से एक बनी रही हैं और मौजूदा Raw विमेंस चैंपियन हैं। इस समय उनका हील किरदार लोगों के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वहीं रोंडा राउजी ने हाल ही में वापसी की थी और आते ही विमेंस Royal Rumble विनर बन गई हैं। इस हफ्ते Raw में बैकी ने उन्हें चैंपियनशिप मैच का ऑफर दिया, लेकिन राउजी ने इस हफ्ते SmackDown में अपना जवाब देने की बात कही।WWE@WWE#WWERaw Women's Champion @BeckyLynchWWE gets a message from @RondaRousey!9:28 AM · Feb 1, 20221586343😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲#WWERaw Women's Champion @BeckyLynchWWE gets a message from @RondaRousey! https://t.co/hAftMAK85oआपको याद दिला दें कि WrestleMania 35 में बैकी ने रोंडा राउजी को पिन करते हुए जीत हासिल की थी। मगर पिन के समय राउजी के दोनों कंधे मैट को नहीं छू रहे थे, इसलिए उस मैच का परिणाम बड़े विवाद का कारण बना। उसके बाद से ही फैंस बैकी vs राउजी वन-ऑन-वन मैच की मांग करते आ रहे हैं। इस मैच को जितना हाइप मिल रहा है, उसे देखते हुए दोनों के बीच WrestleMania मैच को जरूर बुक किया जाना चाहिए।