#)ऐज और बैथ फीनिक्स ने टीम बनाकर मैच लड़ा
ऐज और बैथ फीनिक्स, दोनों WWE हॉल ऑफ फेम से सम्मानित किए जा चुके हैं और रियल लाइफ पार्टनर्स भी हैं। दोनों ने साल 2016 में शादी की थी और इस रिश्ते से उनकी 2 बेटियां भी हैं। मगर Royal Rumble 2021 से पूर्व दोनों ने कभी एक-दूसरे के साथ टीम बनाकर मैच नहीं लड़ा था।
WWE में अक्सर रियल लाइफ पार्टनर्स द्वारा टीम बनाकर लड़े गए मैच यादगार बनते आए हैं और उसी तरह Royal Rumble 2022 में ऐज-बैथ फीनिक्स vs द मिज़-मरीस मैच भी यादगार रहा, जिसमें ऐज ने मिज़ को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
Edited by Aakanksha