#)रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग जल्द हो सकता है
रोमन रेंस और गोल्डबर्ग असल में WrestleMania 36 के WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में आमने-सामने आने वाले थे, लेकिन COVID-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण रेंस ने इवेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। इसलिए रेंस को ब्रॉन स्ट्रोमैन से रिप्लेस किया गया, जो गोल्डबर्ग को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।
रेंस vs गोल्डबर्ग, फैंस के लिए बहुत बड़े ड्रीम मैच से कम नहीं है और WrestleMania 36 के मैच के कैंसिल होने के बाद भी गोल्डबर्ग ने ट्राइबल चीफ पर तंज कसे हैं। हालांकि रेंस का फोकस आने वाले महीनों में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WrestleMania 38 की स्टोरीलाइन पर होगा, लेकिन आपको बता दें कि उससे पहले Elimination Chamber भी होना है, जिसके लिए WWE गोल्डबर्ग की वापसी करवा कर उन्हें रेंस के खिलाफ मैच दे सकती है। इसके अलावा WrestleMania के बाद भी इस मैच को बुक करने का विकल्प खुला होगा।