#)ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच में धमाकेदार एक्शन देखने को मिला
ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले को कई सालों तक WWE में काम करने का अनुभव है, लेकिन अभी तक उनका वन-ऑन-वन मैच इसलिए नहीं हो पाया था क्योंकि उन्होंने बहुत कम समय एकसाथ WWE में काम किया है। मगर Royal Rumble 2022 को इस ऐतिहासिक मैच के लिए जरूर याद किया जाएगा, जिसमें दोनों सुपरस्टार्स ने अपनी ताकत के बल पर एक-दूसरे को हराने की पुरजोर कोशिश की।
हालांकि Royal Rumble के मैच में रोमन रेंस के दखल के कारण लैसनर को हार झेलनी पड़ी, लेकिन अब खास बात ये है कि बॉबी लैश्ले को अब Elimination Chamber 2022 में लैश्ले को एक बार फिर अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना है और उनके चैलेंजर्स में द बीस्ट भी शामिल होंगे।
Edited by Aakanksha