WWE एक स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड है और कंपनी की पहली प्राथमिकता फैंस का मनोरंजन करना है, ठीक वैसे ही जैसे फिल्में फैंस के मनोरंजन के लिए बनाई जाती हैं। उसी तरह WWE में भी स्टोरीलाइंस रची जाती हैं और इन्हीं स्टोरीलाइंस पर किसी रेसलर को मिलने वाली सफलता निर्भर करती है।WWE में बहुत बार 2 भाइयों को एकसाथ लड़ते देखा गया है, कई बार पति-पत्नी और भाई-बहन की लड़ाई होते भी देखी गई है। इनके अलावा कई मौकों पर बाप-बेटे भी रिंग में एकसाथ या एक-दूसरे के खिलाफ रिंग में उतर चुके हैं। उदाहरण के तौर पर विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) और शेन मैकमैहन (Shane Mcmahon) साथ मिलकर और एक-दूसरे के दुश्मन बनकर भी काम कर चुके हैं।ज्यादातर मौकों पर WWE में असली बाप-बेटे की जोड़ियां नजर आती रही हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी मौके रहे जब कंपनी ने नकली बाप-बेटे की जोड़ी को ऑन-स्क्रीन दिखाया था। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 2 मौकों के बारे में जब WWE में असली बाप-बेटे की जोड़ी बनाई गई और 2 मौके जब जोड़ी नकली रही।WWE दिग्गज गोल्डबर्ग और उनके बेटे गेज गोल्डबर्ग - असली जोड़ीIs this a wise move, @fightbobby?! Taunting @Goldberg's son?#WWERaw pic.twitter.com/3ZQ1fzecmG— WWE (@WWE) August 3, 2021गोल्डबर्ग ने कुछ हफ्ते पहले वापसी कर WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले को SummerSlam के लिए चैलेंज किया था, लेकिन इस स्टोरीलाइन को गोल्डबर्ग के बेटे, गेज ने दिलचस्प एंगल दिया हुआ है। MVP और लैश्ले पिछले कई हफ्तों से गेज को मोहरा बनाकर WWE हॉल ऑफ फेमर पर तंज कसते नजर आए हैं।आपको याद दिला दें कि 2016 में WWE में वापसी से पहले गोल्डबर्ग ने कहा था कि अगर उनके बेटे ने कभी रेसलिंग में आने के बारे में सोचा, तो वो उन्हें WWE में लाने से पहले अपनी एक कंपनी में काम करवाना पसंद करेंगे। इस समय गेज काफी फिट भी नजर आ रहे हैं, ऐसा इसलिए है क्योंकि गोल्डबर्ग ने अपने बेटे के लिए बहुत कठिन ट्रेनिंग प्लान बनाया हुआ है। गेज अगर 20 मिनट वीडियो गेम खेलते हैं तो उसके लिए उन्हें 100 पुश-अप्स, 100 सिट-अप्स और 100 पुश किक्स की एक्सरसाइज़ करनी होती है।