2 फ्यूड्स जो WWE Day 1 पीपीवी में समाप्त हो सकते हैं और 2 जो पीपीवी के बाद भी जारी रह सकते हैं 

WWE Day 1 में कई बड़े फ्यूड्स समाप्त हो सकते हैं
WWE Day 1 में कई बड़े फ्यूड्स समाप्त हो सकते हैं

WWE के अगले पीपीवी डे 1 (Day 1) के लिए बिल्ड-अप जारी है और इस पीपीवी के लिए कई बड़े मैचों की घोषणा की जा चुकी हैं। बता दें, Day 1 में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। वहीं, WWE चैंपियन बिग ई (Big E) फेटल फोर वे मैच में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley), केविन ओवेंस (Kevin Owens) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।

बता दें, कई ऐसे फ्यूड्स हैं जो कि WWE में काफी समय से जारी हैं और इनमें से कई फ्यूड्स Day 1 पीपीवी में समाप्त हो सकते हैं। हालांकि, कई ऐसे फ्यूड्स हैं जो कि पीपीवी के बाद भी जारी रह सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 2 फ्यूड्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Day 1 पीपीवी में समाप्त हो सकते हैं और 2 जो पीपीवी के बाद भी जारी रह सकते हैं।

1- WWE Day 1 में ऐज vs द मिज का फ्यूड समाप्त हो सकता है

WWE Raw में वापसी के बाद ऐज ने द मिज के साथ फ्यूड शुरू कर लिया है। अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Day 1 में मैच बुक किया जा चुका है। इस हफ्ते Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच झड़प भी देखने को मिली थी और मिज ने अपनी वाइफ का इस्तेमाल करके ऐज पर हमला करके उन्हें धराशाई कर दिया था। ऐज जल्द ही इस हमले का जरूर बदला लेना चाहेंगे।

हालांकि, इस फ्यूड को शुरू हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन ऐसा लग रहा है कि ऐज Day 1 में मिज को हराकर उनके साथ फ्यूड का अंत कर देंगे। यह देखना रोचक होगा कि Day 1 के बाद ऐज किसी बड़े सुपरस्टार के साथ फ्यूड शुरू करने वाले हैं या फिर वो लगातार तीसरे साल मेंस Royal Rumble मैच में उतरने का फैसला करने वाले हैं।

1- WWE Day 1 के बाद शार्लेट फ्लेयर vs टोनी स्टॉर्म का फ्यूड जारी रह सकता है

WWE SmackDown में पिछले हफ्ते शार्लेट फ्लेयर vs टोनी स्टॉर्म का मैच देखने को मिला था। यह नंबर वन कंटेंडर मैच था, हालांकि, यह मैच DQ में समाप्त हुआ था। संभव है कि इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच Day 1 पीपीवी में बुक किया जा सकता है।

अगर Day 1 में इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच होता है तो इस बात की संभावना ज्यादा है कि शार्लेट इस मैच में टोनी को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहेंगी। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड Day 1 के बाद भी जारी रह सकता है और शार्लेट जैसे दिग्गज सुपरस्टार के साथ ज्यादा समय तक फ्यूड में रहने से टोनी स्टॉर्म को काफी फायदा होगा।

2- WWE Day 1 में Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच vs लिव मॉर्गन का फ्यूड समाप्त हो सकता है

WWE Raw में वर्तमान समय में बैकी लिंच और लिव मॉर्गन का फ्यूड जारी है। इस फ्यूड के दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे की बड़ी दुश्मन बनकर उभरी हैं। पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था और बैकी ने चीटिंग से यह मैच जीता था।

वहीं, इस हफ्ते Raw में बैकी ने लिव मॉर्गन को स्टील स्टेप्स का इस्तेमाल करके काफी चोट पहुंचाई थी। अब इन दोनों सुपरस्टार्स का Day 1 के लिए Raw विमेंस चैंपियनशिप रीमैच का ऐलान किया जा चुका है। इस बात की संभावना ज्यादा है कि बैकी इस मैच में लिव को हराकर उनके साथ अपना फ्यूड समाप्त कर लेंगी।

2- WWE Day 1 के बाद यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर का फ्यूड जारी रह सकता है

WWE Day 1 में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। इससे पहले इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Crown Jewel 2021 में मैच हो चुका है। रिपोर्ट्स की माने तो Day 1 में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के अंत के लिए बड़ा प्लान तैयार किया गया है।

संभावना है कि Day 1 में रोमन, ब्रॉक को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने वाले हैं लेकिन इस पीपीवी के बाद भी इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड जारी रह सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 38 में एक बार फिर मैच देखने को मिलेगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now