WWE में 2 मौके जब ब्रॉक लैसनर का अटैक असली था और 3 मौके जब नकली था

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

विंस मैकमैहन को नहीं आई कोई चोट

जनवरी 2013 में विंस मैकमैहन के पास इस बात का सबूत था कि पॉल हेमन ने ब्रैड मैडडॉक्स और द शील्ड के साथ मिलकर सीएम पंक को WWE चैंपियन बने रहने में मदद की थी। इसके लिए वो पॉल को कंपनी से बर्खास्त करने वाले थे।

इसी बीच लैसनर ने चौंकाने वाली एंट्री लेकर अपने बॉस को एफ-5 लगाया था। ऐसा कहा गया कि इस अटैक के बाद विंस को कूल्हे में चोट आई है। लेकिन Wrestling Observer की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि विंस की चोट असली थी लेकिन ब्रॉक उस चोट की वजह नहीं थे।

बॉब हॉली को जानबूझकर चोट पहुंचाई

youtube-cover

सितंबर 2002 के एक स्मैकडाउन एपिसोड में द बीस्ट ने मैच के दौरान बॉब हॉली को पावरबॉम्ब लगाया था। लेकिन पावरबॉम्ब की लैंडिंग खराब होने के कारण बॉब की गर्दन में गंभीर चोट आ गई थी। इस कारण बॉब को 13 महीने तक रिंग से बाहर रहना पड़ा था।

ब्रूस प्रिचार्ड ने इस घटना के संबंध में कहा था कि ये केवल एक दुर्घटना थी, बॉब और लैसनर के बीच दुश्मनी जैसी कोई भावना नहीं है।