ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) केवल WWE ही नहीं बल्कि पूरे प्रो रेसलिंग यूनिवर्स के सबसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक हैं। लैसनर अपने करियर के शुरुआती दिनों में अपनी ताकत के बल पर अपने विरोधियों की पीट-पीटकर बुरी हालत कर देते थे, इसलिए उन्हें 'द बीस्ट' का निकनेम दिया गया।द बीस्ट आज खेल जगत से जुड़ी दुनिया की सबसे लोकप्रिय हस्तियों में से एक हैं और अपने करियर में कई दिग्गज Superstars का सामना कर चुके हैं। अपने WWE करियर में जॉन सीना और ट्रिपल एच जैसे महान चैंपियंस को एक से अधिक बार मात दे चुके हैं।लैसनर के करियर के कुछ ऐसे मैच भी रहे हैं, जिनमें से कुछ में उनकी जीत और कुछ में उनकी हार की उम्मीद किसी को नहीं थी। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 2 मैचों के बारे में आपको बताएंगे, जब ब्रॉक लैसनर की जीत की उम्मीद किसी को नहीं थी और 2 जब उनकी हार के बारे में किसी ने नहीं सोचा था।#)WWE WrestleMania 30 - जीत की उम्मीद नहीं थीद अंडरटेकर प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे सफल, लोकप्रिय और महान इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक रहे हैं और WWE में उन्होंने 30 साल काम किया। उस दौरान 1985 में हुई शुरुआत के बाद WrestleMania साल दर साल और भी बड़े इवेंट के रूप में उभर कर सामने आ रहा था।अंडरटेकर की WrestleMania स्ट्रीक साल 1991 से शुरू होकर 2013 तक 21 मैचों की हो गई थी। WrestleMania 29 में उन्हें सीएम पंक के खिलाफ WrestleMania मैचों में लगातार 21वीं जीत मिली थी, मगर उसके एक साल बाद सबकुछ बदलने वाला था।शायद ही किसी फैन ने कभी सोचा होगा कि विंस मैकमैहन इस ऐतिहासिक स्ट्रीक को टूटने के लिए बुक करेंगे। इसलिए जब साल 2014 में WrestleMania 30 में लैसनर ने अंडरटेकर को पिन किया तो, एरीना में मौजूदा क्राउड और टीवी पर इस मैच को देख रहे लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई थीं।