द मिज़ और मरीस - WWE Wrestlemania 33
Ad
Ad
द मिज़ और मरीस ने WWE में साथ काम करते हुए एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था और साल 2014 में शादी की थी। पिछले कुछ सालों से मरीस WWE टीवी पर मिज़ के साथ नजर आती रही हैं। साल 2017 में वो जॉन सीना और निकी बैला के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे।
इस स्टोरीलाइन का आधार ये था कि सीना ने निकी के सामने शादी का प्रोपोज़ल नहीं रखा था। इस कारण मिज़ और मरीस उनपर लगातार तंज़ कस रहे थे। Wrestlemania 33 में हुए मिक्स्ड टैग टीम मैच में सीना और निकी की टीम विजयी रही थी।
Edited by Aakanksha