WWE SmackDown में इस हफ्ते भारतीय सुपरस्टार शैंकी (Shanky) ने आईसी चैंपियनशिप मैच में वर्तमान चैंपियन रिकोशे (Ricochet) का सामना किया। इस मैच में रिकोशे को शैंकी से काफी टक्कर मिल रही थी और जिंदर महल (Jinder Mahal) भी मैच में दखल देकर शैंकी की मदद करने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, इसके बावजूद भी रिकोशे इस मैच में शैंकी को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे थे।WWE India@WWEIndia“BAS!” - @DilsherShanky to @JinderMahal #SmackDown 336“BAS!” - @DilsherShanky to @JinderMahal 😲 👀 #SmackDown https://t.co/4giEy3wnUcइस मैच में शैंकी की हार के बाद जिंदर महल ने उनपर गुस्सा करना शुरू कर दिया था और जिंदर की बातों से तंग आकर शैंकी वहां से चले गए थे। इस चीज़ के जरिए शैंकी और जिंदर महल के अलग होने के संकेत दिए गए हैं। इस आर्टिकल में हम 2 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों भारतीय WWE सुपरस्टार्स जिंदर महल और शैंकी को अलग करना सही रहेगा और 2 कारण क्यों सही नहीं रहेगा।1- WWE में शैंकी और जिंदर महल को अलग करना सही रहेगा: लंबे समय बाद भारतीय सुपरस्टार्स के बीच फिउड देखने को मिल पाएगा View this post on Instagram Instagram PostWWE में अक्सर भारतीय सुपरस्टार्स के बीच फिउड देखने को नहीं मिलता है और ज्यादातर यह देखा गया है कि भारतीय सुपरस्टार्स टीम बनाकर मैच लड़ते हुए दिखाई देते हैं। देखा जाए तो WWE में भारतीय सुपरस्टार्स के बीच फिउड हुए कई साल बीत चुके हैं और आखिरी बार भारतीय सुपरस्टार्स द ग्रेट खली और जिंदर महल के बीच फिउड देखने को मिला था।यही कारण है कि WWE में जिंदर महल और शैंकी का अलग होना सही रहेगा और इस वजह से लंबे समय बाद दो भारतीय सुपरस्टार्स के बीच फिउड देखने को मिल पाएगा। अगर SmackDown में जिंदर महल और शैंकी का फिउड शुरू होता है तो यह देखना रोचक होगा कि यह फिउड फैंस को कितना पसंद आता है।1- जिंदर महल और शैंकी को अलग करना सही नहीं रहेगा: यह WWE में मौजूद एकमात्र भारतीय टैग टीम है View this post on Instagram Instagram Postजिंदर महल & शैंकी की टीम एकमात्र ऐसी भारतीय टैग टीम है जो कि वर्तमान समय में WWE में मौजूद है। देखा जाए तो जिंदर & शैंकी को अभी तक टीम के रूप में ठीक तरह इस्तेमाल नहीं किया गया है। हालांकि, अगर इस टीम को सही बुकिंग मिलती है तो यह टीम काफी सफलता हासिल कर सकती है।फिलहाल ऐसा लग रहा है कि WWE ने शैंकी & जिंदर महल की टीम को अलग करने का फैसला कर लिया है। हालांकि, एकमात्र भारतीय टैग टीम होने की वजह से इस टीम को अलग करना सही नहीं रहेगा इसलिए अभी जिंदर महल और शैंकी की टीम बनाए रखना चाहिए।2- WWE में जिंदर और शैंकी को अलग करना सही रहेगा: शैंकी को बेबीफेस सुपरस्टार बनाने के लिए View this post on Instagram Instagram Postअगर WWE में शैंकी और जिंदर महल अलग होते हैं तो शैंकी को बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में काम करने का मौका मिल सकता है। देखा जाए तो जिंदर महल नैचुरली हील हैं इसलिए यह टीम टूटने के बाद इस बात की संभावना ज्यादा है कि जिंदर के साथ फिउड कराने के लिए शैंकी को बेबीफेस टर्न कराया जा सकता है।वैसे भी, वर्तमान समय में WWE में सभी भारतीय सुपरस्टार्स हील के रूप में काम कर रहे हैं और एक भी भारतीय सुपरस्टार बेबीफेस नहीं है। यही कारण है कि जिंदर महल और शैंकी को अलग कर देना सही रहेगा ताकि WWE में शैंकी को एकमात्र भारतीय बेबीफेस सुपरस्टार बनाया जा सके।2- WWE में जिंदर महल और शैंकी को अलग करना सही नहीं रहेगा: शैंकी सिंगल्स स्टार के रूप में काम करने के लिए तैयार नहीं हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार शैंकी को मेन रोस्टर का हिस्सा बने अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। देखा जाए तो शैंकी को अभी अपने इन-रिंग स्किल्स में काफी सुधार करना बाकी है और इसके अलावा शैंकी के पास माइक स्किल्स भी मौजूद नहीं हैं। इस वजह से शैंकी सिंगल्स स्टार के रूप में काम करने के लिए अभी तैयार नहीं हैं।यही कारण है कि अभी शैंकी और जिंदर महल की टीम को तोड़ना सही नहीं रहेगा। अगर शैंकी और जिंदर महल की टीम टूटती है तो यह देखना रोचक होगा कि शैंकी का किस तरह इस्तेमाल किया जाने वाला है। यह कहना गलत नहीं होगा कि जिंदर महल से अलग होने के बाद शैंकी को मैनेजर की जरूरत पड़ने वाली है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।