WWE SmackDown में पिछले हफ्ते WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान ऐलान हुआ कि रेसलमेनिया 38 (WrestleMania 38) में होने जा रहा रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर का मैच वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन मैच होगा। इसका मतलब यह है कि इस मैच के बाद WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को एक कर दिया जाएगा।इस बड़े ऐलान के बाद से ही WrestleMania में होने जा रहे ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंस के मैच को लेकर रोमांच कई गुना बढ़ चुका है। कई लोग WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को एक किये जाने की खबर सामने आने के बाद नाखुश दिखाई दे रहे हैं और उनका मानना है कि इससे WWE प्रोडक्ट पर असर पड़ेगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को एक करना सही रहेगा और 2 कारण क्यों गलत रहेगा।1- WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को एक करना सही रहेगा: बेहतर वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टोरीलाइन देखने को मिल पाएगी View this post on Instagram Instagram PostWWE में वर्तमान समय में Raw और SmackDown के लिए दो अलग-अलग वर्ल्ड चैंपियनशिप है। इस वजह से WWE को अपने दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए अलग-अलग स्टोरीलाइन तैयार करनी पड़ती है। कई बार ऐसा देखने को मिल चुका है कि इन दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप में से एक की स्टोरीलाइन फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आई थी। उदाहरण के लिए, Elimination Chamber 2022 के बिल्ड-अप के दौरान रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग के यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर स्टोरीलाइन से फैंस ज्यादा प्रभावित नहीं दिखाई दे रहे थे।हालांकि, WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप के एक हो जाने के बाद कंपनी को दो अलग-अलग स्टोरीलाइन नहीं बनानी पड़ेगी। इन दोनों चैंपियनशिप के एक होने जाने के बाद WWE को वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए एक ही स्टोरीलाइन पर काम करना होगा। इस वजह से कंपनी में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए बेहतर स्टोरीलाइन देखने को मिल पाएगी।