2- WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को एक करना सही नहीं रहेगा: WWE में ब्रांड स्पिल्ट का मतलब नहीं रह जाएगा
WWE में साल 2016 में ब्रांड स्पिल्ट लागू करते हुए Raw और SmackDown के लिए अलग-अलग रोस्टर बना दिए गए थे। हालांकि, WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप के एक होने के बाद नया वर्ल्ड चैंपियन Raw और SmackDown में से किसी भी ब्रांड में जा सकेगा और वर्ल्ड चैंपियनशिप के चैलेंजर को भी Raw और SmackDown दोनों ब्रांड में इस्तेमाल किया जा सकेगा।
इस प्रकार, WWE में ब्रांड स्पिल्ट का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। यही नहीं, इस वजह से Survivor Series में वर्ल्ड चैंपियंस के बीच मैच भी देखने को नहीं मिल पाएगा। संभावना यह भी है कि इसके बाद ब्रांड स्पिल्ट को समाप्त करने का फैसला किया जा सकता है।
Edited by Subham Pal