2 कारण क्यों WWE में जल्द ही Drew Mcintyre vs Gunther फिउड होना चाहिए और 2 क्यों नहीं होना चाहिए 

WWE सुपरस्टार गंथर और ड्रू मैकइंटायर
WWE सुपरस्टार गंथर और ड्रू मैकइंटायर

WWE SmackDown के जरिए गंथर (Gunther) को मेन रोस्टर में डेब्यू किये हुए काफी समय बीत चुका है। डेब्यू के बाद से ही गंथर ने ज्यादातर लोकल टैलेंट्स का सामना किया है और हाल ही में वो ड्रू गुलक (Drew Gulak) के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) भी इस वक्त स्मैकडाउन (SmackDown) का ही हिस्सा हैं और उन्होंने हाल ही में रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ दुश्मनी की शुरुआत की थी।

हालांकि, ऐसा लग रहा है कि ड्रू मैकइंटायर vs रोमन रेंस का सिंगल्स मैच देखने के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा। इस दौरान ड्रू मैकइंटायर को टेलीविजन पर बने रहने के लिए दूसरे प्रतिद्वंदी के साथ फिउड करने की जरूरत पड़ेगी और गंथर उनके लिए बेहतरीन प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE SmackDown में जल्द ही ड्रू मैकइंटायर vs गंथर फिउड होना चाहिए और 2 क्यों नहीं होना चाहिए।

1- WWE में ड्रू मैकइंटायर vs गंथर फिउड होना चाहिए: ब्लू ब्रांड के मिड कार्ड डिवीजन को बड़े फिउड की है जरूरत

SmackDown के मेन इवेंट सीन की जिम्मेदारी रोमन रेंस ने काफी लंबे समय से संभाल रखी है। हालांकि, ब्लू ब्रांड के मिड कार्ड डिवीजन में इस वक्त बड़े फिउड्स की कमी है और ब्लू ब्रांड के मिड कार्ड डिवीजन में फैंस की ज्यादा दिलचस्पी नहीं रह गई है। यही कारण है कि ब्लू ब्रांड में जल्द ही मैकइंटायर और गंथर का फिउड शुरू करने की जरूरत है।

अगर यह फिउड शुरू होता है तो ब्लू ब्रांड के मिड कार्ड डिवीजन में नया रोमांच आ सकता है और ड्रू मैकइंटायर & गंथर के बीच कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि ड्रू मैकइंटायर और गंथर के बीच फिउड कराने को लेकर WWE ने क्या प्लान बना रखा है।

1- WWE में गंथर vs ड्रू मैकइंटायर फिउड फिलहाल नहीं होना चाहिए: बड़े फिउड का हिस्सा बनाने से पहले गंथर को बिल्ड करने की है जरूरत

गंथर ने WWE SmackDown में डेब्यू के बाद से ही अभी तक केवल लोकल टैलेंट्स और ड्रू गुलक का ही सामना किया है। देखा जाए तो गंथर को ब्लू ब्रांड में किसी बड़े फिउड का हिस्सा बनाने से पहले उन्हें मेन रोस्टर में अनुभव प्राप्त करने की जरूरत है। यही कारण है कि इस वक्त गंथर का ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ फिउड शुरू नहीं करना चाहिए।

ऐसा लग रहा है कि इस वक्त गंथर ने ड्रू गुलक के साथ फिउड की शुरुआत कर ली है और यह देखना रोचक होगा कि यह फिउड कितने समय तक जारी रहने वाला है। बता दें, गंथर SmackDown में ड्रू गुलक को हरा चुके हैं और पिछले हफ्ते गंथर ने बैकस्टेज गुलक पर जोरदार हमला भी कर दिया था।

2- WWE में गंथर vs ड्रू मैकइंटायर फिउड जल्द शुरू होना चाहिए: दोनों एक-दूसरे के टक्कर के प्रतिद्वंदी हैं

ड्रू मैकइंटायर वर्तमान समय में WWE के सबसे बड़े डोमिनेंट सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। वहीं, गंथर को भले ही अभी तक बड़े सुपरस्टार्स का सामना करने का मौका नहीं मिला है लेकिन उन्होंने भी SmackDown में लगातार कई मैच जीतकर अपना दबदबा स्थापित किया है। इसके अलावा गंथर WWE में ड्रू मैकइंटायर के टक्कर के सुपरस्टार हैं।

यही कारण है कि ब्लू ब्रांड में जल्द ही इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड शुरू होना चाहिए। देखा जाए तो यह फिउड काफी शानदार साबित हो सकता है और फैंस को भी इस फिउड के दौरान दो ताकतवर सुपरस्टार्स ड्रू मैकइंटायर और गंथर की टक्कर होते हुए देखने में काफी मजा आएगा।

2- WWE में जल्द ही गंथर vs ड्रू मैकइंटायर फिउड शुरू नहीं होना चाहिए: स्कॉटिश साइकोपैथ की विनिंग स्ट्रीक टूटने का खतरा होगा

WWE में इस वक्त ड्रू मैकइंटायर को काफी स्ट्रॉन्ग बुकिंग दी जा रही है और पिछले साल ड्राफ्ट में ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनने के बाद से ही मैकइंटायर ने लगातार कई मैच जीतकर विनिंग स्ट्रीक कायम कर ली है। इस चीज़ के जरिए ड्रू मैकइंटायर को रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी के रूप में तैयार किया जा रहा है। देखा जाए तो ड्रू मैकइंटायर को इस वक्त हार मिलने से भविष्य में रोमन रेंस के खिलाफ होने जा रहे उनके सिंगल्स फिउड पर काफी असर पड़ सकता है।

ड्रू मैकइंटायर की विनिंग स्ट्रीक टूटने की वजह से फैंस की उनकी रोमन के खिलाफ फिउड में दिलचस्पी कम हो सकती है। यही कारण है कि फिलहाल ड्रू मैकइंटायर का गंथर के खिलाफ फिउड नहीं होना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि गंथर ताकत के मामले में ड्रू मैकइंटायर से पीछे नहीं हैं और वो मैकइंटायर को हराकर उनकी विनिंग स्ट्रीक तोड़ने की क्षमता रखते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।