WWE में आखिरकार यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के ड्रीम फिउड की शुरुआत हो गई है। बता दें, Royal Rumble 2022 में इन दोनों सुपरस्टार्स (Superstars) का यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में आमना-सामना होने वाला है। इस फिउड की शुरुआत दो हफ्ते पहले SmackDown में हुई थी जहां बैकस्टेज रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का आमना-सामना हुआ था। बता दें, एडम पीयर्स ने सैथ रॉलिंस को रोमन के प्रतिद्वंदी के रूप में चुना था।पिछले हफ्ते SmackDown में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सैगमेंट भी देखने को मिला था जहां इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा था। यही नहीं, द उसोज ने सैथ पर हमला करने की भी कोशिश की थी लेकिन सैथ उनके हमले से बच गए थे। ऐसा लग रहा है कि द उसोज द्वारा हमला कराके सैथ को बेबीफेस के रूप में पेश करने की कोशिश की गई थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE Superstar Seth Rollins को Roman Reigns के खिलाफ फिउड में फेस टर्न लेना चाहिए और 2 कारण क्यों नहीं लेना चाहिए।1- फेस टर्न लेना चाहिए: WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस लंबे समय से हील की भूमिका में हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE में साल 2019 में द फीन्ड के खिलाफ फिउड के दौरान सैथ रॉलिंस के कैरेक्टर में बदलाव देखने को मिला था। सैथ ने फीन्ड के खिलाफ बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में फिउड की शुरुआत की थी लेकिन यह फिउड खत्म होने के बाद सैथ ने हील टर्न ले लिया था। तभी से सैथ हील सुपरस्टार के रूप में काम कर रहे हैं। देखा जाए तो सैथ रॉलिंस को हील टर्न लिए हुए काफी लंबा समय बीत चुका है।यही कारण है कि यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ फिउड में उन्हें फेस टर्न ले लेना चाहिए। वैसे भी, रोमन रेंस वर्तमान समय में WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार हैं इसलिए सैथ को बेबीफेस टर्न लेने का इससे बढ़िया दूसरा मौका नहीं मिलेगा। देखा जाए तो सैथ बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में फैंस के बीच काफी लोकप्रिय थे इसलिए एक बार फिर उन्हें फेस टर्न कराना शानदार साबित हो सकता है।