WWE डे 1 (Day 1) में बिग ई (Big E) को फेटल 4वे मैच में अपना WWE चैंपियनशिप डिफेंड करना था। हालांकि, अंतिम समय में इस मैच में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को शामिल करके इसे फेटल 5वे मैच बना दिया गया था। इस वजह से बिग ई के लिए मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना काफी मुश्किल हो गया था और अंत में लैसनर, बिग ई को F5 देने के बाद उन्हें पिन करते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे थे।WWE@WWE#TheBeast is back on top!#WWEDay1 @BrockLesnar9:20 AM · Jan 2, 2022155832690#TheBeast is back on top!#WWEDay1 @BrockLesnar https://t.co/Qt9vyFDl2Bइस जीत के साथ ही लैसनर नए WWE चैंपियन बन गए और बिग ई से उनका टाइटल छिन गया। हालांकि, इसके बाद बिग ई को WWE चैंपियनशिप रीमैच नहीं मिला। बिग ई को जरूर WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने के लिए इस हफ्ते Raw में फेटल 4वे मैच में लड़ने का मौका मिला था लेकिन बिग ई यह मैच हार गए थे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों बिग ई को WWE चैंपियनशिप रीमैच मिलना चाहिए था और 2 कारण क्यों रीमैच नहीं मिलना सही फैसला है।1- बिग ई को WWE चैंपियनशिप रीमैच मिलना चाहिए था: उन्हें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ने से काफी फायदा होताWWE@WWEWhose ring is it?!?!#WWEDay1 @WWEBigE @BrockLesnar9:10 AM · Jan 2, 20222156359Whose ring is it?!?!#WWEDay1 @WWEBigE @BrockLesnar https://t.co/iKkmQk1F59भले ही, ब्रॉक लैसनर ने Day 1 में बिग ई को पिन करके मैच जीता था लेकिन पिन होने से पहले बिग ई ने मैच के दौरान लैसनर पर जबरदस्त हमला करके उन्हें अपनी ताकत से परिचय कराया था। देखा जाए तो बिग ई को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप रीमैच जरूर मिलना चाहिए था। ऐसा इसलिए है क्योंकि लैसनर जैसे दिग्गज के खिलाफ वन-ऑन-वन मैच लड़ने से बिग ई को सिंगल्स स्टार के रूप में काफी फायदा होता।भले ही, इस मैच में बिग ई के जीत की संभावना कम होती लेकिन उनके पास मैच के दौरान लैसनर जैसे बड़े और ताकतवर सुपरस्टार के सामने खुद को साबित करने का मौका होता। यही नहीं, ब्रॉक लैसनर के खिलाफ वन-ऑन-वन मैच लड़ने की वजह से बिग ई को लाइमलाइट में भी आने का मौका मिलता।