WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में एक धमाकेदार मैच का ऐलान हुआ। बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और गोल्डबर्ग (Goldberg) के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए समरस्लैम (SummerSlam) में मैच देखने को मिलेगा। Raw के एपिसोड में लैश्ले ने दिग्गज की चुनौती को स्वीकारा। गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले के बीच अब आधिकारिक रूप से मैच तय हो गया है।
कुछ ऐसे कारण हैं जिनसे पता चलता है कि दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक करने का निर्णय सही है। इसके अलावा कुछ चीज़ों से पता चलता है कि इस मैच को बुक नहीं करना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 2 कारणों के बारे में बात करेंगे जिनकी वजह से गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले के बीच मैच बुक करना एक सही निर्णय है और 2 जिनकी वजह से यह मैच नहीं होना चाहिए।
2- सही निर्णय है: WWE SummerSlam जैसे बड़े इवेंट के लिए यह मैच अच्छा विकल्प है
SummerSlam को WWE के सबसे महत्वपूर्ण और बड़े इवेंट्स में गिना जाता है। WWE इस साल WrestleMania में बड़े ड्रीम मैच बुक नहीं कर पाया था। दरअसल, फैंस उस समय साप्ताहिक शोज़ के दौरान दिखाई नहीं दे रहे थे और इस वजह से WWE ने गोल्डबर्ग और जॉन सीना जैसे बड़े स्टार्स का इस्तेमाल करने का निर्णय नहीं लिया। कुछ हफ्तों पहले ही फैंस की वापसी हुई है। WWE इस वजह से SummerSlam को खास बनाना चाहता है।
बीच में खबरें भी सामने आई थी कि WWE अपने इस इवेंट को WrestleMania की तरह फील देना चाहता है। साथ ही वो ढेरों फैंस को SummerSlam के लिए आकर्षित करना चाहते हैं। जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच भी इसी कारण मैच तय किया गया था। बॉबी लैश्ले के विरोधी के लिए भी WWE को किसी दिग्गज स्टार की जरूरत थी और इस वजह से गोल्डबर्ग का इस्तेमाल करना अच्छा विकल्प माना जाएगा। SummerSlam जैसे बड़े इवेंट के लिए गोल्डबर्ग न सिर्फ नए बल्कि पुराने प्रशंसकों को भी आकर्षित कर सकते हैं। गोल्डबर्ग की वजह से SummerSlam का महत्व बढ़ जाएगा।
2- मैच नहीं होना चाहिए: उनका यह मैच छोटा रहेगा और मैच क्वालिटी अच्छी नहीं रहेगी
बॉबी लैश्ले रिंग में जबरदस्त काम करते हैं और वो अपने मैचों को ताकतवर मूव्स की मदद से यादगार बनाना जानते हैं। हालांकि, वो अकेले दम पर किसी भी मैच को बेहतर नहीं बना सकते हैं। उनके ड्रू मैकइंटायर के साथ पिछले कुछ मैच जबरदस्त साबित हुए हैं। वो मैच लंबे थे और दोनों सुपरस्टार्स ने मिलकर उन्हें खास बनाया था।
बॉबी लैश्ले और गोल्डबर्ग के मैच के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता है। गोल्डबर्ग रिंग में ज्यादा समय तक लड़ नहीं पाते हैं और साथ ही मैच के दौरान वो काफी गलतियां करते हैं। इस वजह से फैंस उन्हें WWE में देखना पसंद नहीं करते हैं। SummerSlam जैसे बड़े इवेंट में WWE को छोटे टाइटल मैच बुक नहीं करने चाहिए थे। यह मैच अबतक हुआ नहीं है लेकिन सभी को पता है कि मैच ज्यादा लंबा नहीं रहेगा।
1- सही निर्णय है: स्पीयर vs स्पीयर की लड़ाई रोचक रहेगी
गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले के बीच मैच में स्पीयर मूव की बारिश देखने को मिलेगी। दोनों ही सुपरस्टार्स इस मूव का इस्तेमाल करते हैं। रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच WrestleMania 36 में मैच होने वाला था। उस मैच के लिए भी फैंस सिर्फ इस वजह से उत्साहित थे क्योंकि दोनों ही सुपरस्टार्स स्पीयर का इस्तेमाल करते थे। हालांकि, वो मैच नहीं हो पाया।
गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले दोनों ही साइज के मामले में काफी बड़े सुपरस्टार्स हैं और उनके स्पीयर काफी खतरनाक रहते हैं। ऐसे में उन्हें आमने-सामने देखना काफी रोचक रहेगा। इस मैच द्वारा पता चल जाएगा कि दोनों में से बेहतर स्पीयर किस सुपरस्टार का है। इस वजह से मैच को बुक करना एक बेहतर विकल्प था।
1- मैच नहीं होना चाहिए: फुल टाइम सुपरस्टार्स को मौका देना अच्छा विकल्प रहता
WWE में इस समय बेहतर सुपरस्टार्स की जरूरत है। हमेशा ही WWE नए सुपरस्टार्स को बड़े इवेंट्स में मौका नहीं देता है। SummerSlam जैसे बड़े इवेंट में बॉबी लैश्ले के खिलाफ अगर किसी फुल-टाइम सुपरस्टार का इस्तेमाल किया जाता तो यह एक अच्छी चीज़ रहती। WWE में उस सुपरस्टार का कद बढ़ जाता।
SummerSlam पीपीवी में बॉबी लैश्ले के लिए रिडल, कीथ ली, कैरियन क्रॉस और रैंडी ऑर्टन जैसे फुल टाइम सुपरस्टार्स के धमाकेदार विकल्प थे। गोल्डबर्ग स्टोरीलाइन के दौरान सिर्फ दो बार दिखाई दिए हैं और उनकी दुश्मनी उतनी खास नहीं रही है। इस वजह से WWE को गोल्डबर्ग की जगह दूसरे सुपरस्टार्स को मौका देना चाहिए था।