WWE Day1 से कुछ समय पहले रोमन रेंस (Roman Reigns) ने पॉल हेमन (Paul Heyman) को सुपरमैन पंच लगाकर उनके साथ अपने अलायंस का अंत कर दिया था। जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि हेमन जल्द ही दोबारा ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के एडवोकेट बन सकते हैं।WWE@WWEIT'S FINALLY HAPPENING.LESNAR. LASHLEY.ROYAL RUMBLE.WWE TITLE.@BrockLesnar @fightbobby #RoyalRumblewwe.com/shows/royalrum…10:10 AM · Jan 4, 20223833747IT'S FINALLY HAPPENING.LESNAR. LASHLEY.ROYAL RUMBLE.WWE TITLE.@BrockLesnar @fightbobby #RoyalRumblewwe.com/shows/royalrum… https://t.co/lj6lX3T5A6इस हफ्ते Raw के शुरुआती सैगमेंट में लैसनर और हेमन के साथ नजर आने से यह तय हो चला है कि हेमन वाकई में दोबारा लैसनर के एडवोकेट बन चुके हैं। अब सवाल खड़े होते हैं कि इसका रोमन रेंस पर क्या असर पड़ेगा और क्या अभी हेमन और लैसनर का दोबारा साथ आना सही है।पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर के दोबारा साथ आने से कुछ सुपरस्टार्स पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा और कुछ हद तक बुरा प्रभाव भी पड़ सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 2 कारणों के बारे में आपको बताएंगे कि क्यों हेमन और लैसनर का साथ आना सही है और 2 क्यों उन्हें दोबारा साथ लाना एक गलत फैसला साबित होगा।#)WWE चैंपियनशिप फ्यूड में MVP से प्रोमो बैटल में कमजोर पड़ जाते ब्रॉक लैसनर - रियूनाइट का फैसला सहीWWE@WWEEXCLUSIVE: @fightbobby wants @BrockLesnar to be ready for their match at the #RoyalRumble!@The305MVP#WWERaw10:37 AM · Jan 4, 2022655116EXCLUSIVE: @fightbobby wants @BrockLesnar to be ready for their match at the #RoyalRumble!@The305MVP#WWERaw https://t.co/Wjm5pfLZXYRaw के हालिया एपिसोड में बिग ई, सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस और बॉबी लैश्ले के बीच फैटल-4-वे मैच लड़ा गया, जिसके विजेता को Royal Rumble 2022 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच मिलना था। मैच में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, जिसके अंत में लैश्ले ने ओवेंस को पिन करते हुए लैसनर के खिलाफ चैंपियनशिप मैच प्राप्त किया।इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि बॉबी लैश्ले को बड़ा हील सुपरस्टार बनाने में MVP की माइक स्किल्स ने बहुत अहम भूमिका निभाई है। अब ब्रॉक लैसनर उनके सामने होंगे, जिनकी प्रोमो स्किल्स कुछ खास अच्छी नहीं हैं। अगर पॉल हेमन के साथ उन्हें रियूनियाइट नहीं किया गया होता तो द बीस्ट संभव ही MVP के साथ प्रोमो बैटल में कमजोर पड़ जाते, जिससे ये ड्रीम फ्यूड ज्यादा दिलचस्प नहीं बन पाती।