CM Punk: पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक (CM Punk) का प्रो-रेसलिंग करियर हमेशा से ही विवादों में रहा है। WWE में उनका रन बेहद शानदार रहा था, लेकिन उन्होंने 2014 में कंपनी को छोड़ दिया था। WWE से अलग होने के 7 साल बाद वो AEW का हिस्सा बने थे। हालांकि, AEW में भी उनके कॉन्ट्रैक्ट को लेकर अब काफी ज्यादा सवाल उठ रहे हैं।AEW में लगातार हो रहे विवादों के बाद इस बात की उम्मीद लगाई जा रही है कि वो AEW छोड़ने वाले हैं। साथ ही कहा जा रहा है कि वो WWE में वापसी कर सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 2 कारणों के बारे में बात करेंगे क्यों सीएम पंक को एक बार फिर से WWE में वापस आना चाहिए और 2 कारण क्यों उन्हें वापसी नहीं करनी चाहिए।2- सीएम पंक को WWE में वापस आना चाहिए: बिजनेस के लिए बहुत अच्छा होगाWrestle Elite 🇮🇳🇮🇳@wrestle_elite1CM PUNK was the real reason I invested much in AEW. Don't let him go Tony!!!#AEW #AEWDynamite #AEWRampage #CMPunk48357CM PUNK was the real reason I invested much in AEW. Don't let him go Tony!!!#AEW #AEWDynamite #AEWRampage #CMPunk https://t.co/BkaAjNhWSQइसमें कोई शक नहीं है कि सीएम पंक को दुनियाभर में फैंस पसंद करते हैं और वो उनके पीछे हमेशा ही रहते हैं। सीएम पंक के WWE से जाने के बाद भी आज भी कई बार लाइव स्टेडियम में उनके नाम की चैंट्स फैंस करते रहते हैं। ऐसे में साफ है कि उनके फैंस आज भी उन्हें एक बार फिर से WWE में देखना चाहते हैं।पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक को आज भी ड्रॉ के रूप में देखा जाता है और वो अपने नाम पर एरीना को सोल्ड-आउट कर सकते हैं। AEW को भी उनके होने से काफी ज्यादा फायदा मिला था। ऐसे में अगर वो एक बार फिर से WWE में वापस आ जाते हैं तो यह बिजनेस के लिए बहुत अच्छा होगा।2- सीएम पंक को WWE में वापस नहीं आना चाहिए: कंपनी को उनकी जरूरत नहीं है𝙒𝙝𝙞𝙨🫀@Hamza_BitwYou Will Always Be The Best In The World My Legend #CMPunk5613You Will Always Be The Best In The World My Legend ♥️#CMPunk https://t.co/HwhyPBMQKBWWE के पास इस समय स्टार पावर की कमी नहीं है। बॉबी लैश्ले, ऐज, ब्रॉक लैसनर, केविन ओवेंस और एजे स्टाइल्स जैसे सुपरस्टार रेड ब्रांड में हैं। इसके अलावा ब्रे वायट, ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेंस और कई अन्य नाम ब्लू ब्रांड का हिस्सा हैं। ऐसे में साफ है कि WWE के पास इस समय किसी भी तरह टॉप स्टार्स की कमी नहीं है।कोडी रोड्स, बिग ई और रैंडी ऑर्टन जैसे टॉप WWE सुपरस्टार्स चोट की वजह इन-रिंग एक्शन से दूर हैं। इस वजह से भी अब WWE को सीएम पंक को अपनी कंपनी में वापस लाने की जरूरत नहीं है। अगर वो आते हैं तो दूसरे सुपरस्टार्स के पुश पर असर पड़ता है।1- सीएम पंक को WWE में वापस आना चाहिए: अपने करियर को सही तरह से खत्म करने के लिए𝚃𝚛𝚊𝚙𝚙𝚘 ⛱@HNCHDynamite“Vince [McMahon] would’ve lost his sh*t. I don’t know CM Punk enough to say what kind of person he is… I’d be willing to just say he’s a good guy, but what he did at that press conference was inexcusable.”- Kurt Angle on CM Punk's actions at the AEW All Out Media Scrum73467“Vince [McMahon] would’ve lost his sh*t. I don’t know CM Punk enough to say what kind of person he is… I’d be willing to just say he’s a good guy, but what he did at that press conference was inexcusable.”- Kurt Angle on CM Punk's actions at the AEW All Out Media Scrum https://t.co/5hlNFH79ELWWE ने सीएम पंक को उनके करियर में काफी कुछ दिया है। वो WWE में 434 दिनों तक चैंपियन थे। उन्होंने 2014 में WWE को छोड़ने का फैसला लिया था। हालांकि, WWE छोड़ने से पहले वो द रॉक, जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर जैसे स्टार्स के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा थे। इन स्टोरीलाइंस को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था।WWE से जाने के बाद वो AEW का हिस्सा बन गए थे। अगर वो AEW से अलग होते हैं, तो वो एक बार फिर से WWE वापस आ सकते हैं, ताकि वो अपने करियर को अच्छी तरह से खत्म कर सके। उनसे पहले हल्क होगन और ब्रेट हार्ट जैसे स्टार्स भी ऐसा ही कर चुके हैं।1- सीएम पंक को WWE में वापस नहीं आना चाहिए: उनके और WWE के रिश्ते अभी भी अच्छे नहीं है𝚃𝚛𝚊𝚙𝚙𝚘 ⛱@HNCHDynamiteI miss CM Punk so much. His AEW run was short, but fucking LEGENDARY.2263277I miss CM Punk so much. His AEW run was short, but fucking LEGENDARY.https://t.co/QCWI7WNq3fजैसा कि आप जानते ही होंगे कि सीएम पंक ने 2014 में WWE को बेहद खराब शर्तों पर छोड़ दिया था। सीएम पंक क्रिएटिव दिक्कतों की वजह से WWE से चले गए थे। उनके जाने के बाद WWE और पंक दोनों ने एक-दूसरे पर कई बार निशाना साधा। दोनों एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं।उनके WWE से जाने को 8 साल हो चुके हैं, लेकिन पंक और WWE के बीच अभी भी चीजें सही नहीं ही है। पंक कई बार WWE पर निशाना साध चुके हैं। इसके अलावा उनके और ट्रिपल एच के बीच रिश्ते भी अच्छे नहीं है। ऐसे में अब एक बार फिर उन्हें उसी माहौल में देखना थोड़ा मुश्किल है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।