2 कारणों से फिन बैलर को WWE का अगला 'किंग' बनना चाहिए और 2 क्यों ज़ेवियर वुड्स को बनना चाहिए

WWE किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट ज़ेवियर वुड्स को जीतना चाहिए या फिन बैलर को?
WWE किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट ज़ेवियर वुड्स को जीतना चाहिए या फिन बैलर को?

WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2021 पीपीवी का बिल्ड-अप समाप्त हो चला है। मैच कार्ड में 9 मुकाबलों को शामिल किया गया है, जिनमें कई चैंपियनशिप बेल्ट्स दांव पर लगी होंगी। इसके अलावा गोल्डबर्ग (Goldberg) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बीच नो होल्ड्स बार्ड मैच पर भी सभी की नजरें टिकी होंगी।

वहीं सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और ऐज (Edge) के Hell in a Cell मैच में तगड़ा एक्शन देखे जाने की उम्मीद होगी। बिग ई (Big e), रोमन रेंस (Roman Reigns), बैकी लिंच (Becky Lynch) और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) समेत कई बड़े सुपरस्टार्स सऊदी अरब में होने वाले इवेंट में परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे।

इस बीच सभी की नजरें 'किंग ऑफ द रिंग' और 'क्वींस क्राउन' टूर्नामेंट के फाइनल मैचों पर भी टिकी होंगी। इस आर्टिकल में हम केवल मेंस टूर्नामेंट के बारे में चर्चा करते हुए उन 2 कारणों के बारे में बताएंगे कि क्यों फिन बैलर (Finn Balor) को किंग बनना चाहिए और 2 जिनसे ज़ेवियर वुड्स (Xavier Woods) के सिर ताज सजना चाहिए।

4)फिन बैलर को WWE में वापसी के बाद अच्छे मोमेंटम की जरूरत

फिन बैलर ने 16 जुलाई के SmackDown एपिसोड में NXT से WWE मेन रोस्टर में वापसी की थी। शोज़ में लाइव क्राउड की वापसी पर बैलर को वापस मेन रोस्टर में बुलाना और आते ही उनका WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल होना दर्शा रहा था कि WWE ने उनके लिए बहुत बड़े प्लान तैयार किए हुए हैं।

रोमन रेंस के हाथों चैंपियनशिप मैचों में हार के बाद उन्होंने 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट के पहले राउंड में सिजेरो को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और अब सैमी जेन को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। आपको ये भी याद दिला दें कि Crown Jewel पीपीवी के बाद वो Raw में परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे।

चाहे वो SmackDown में रहते यूनिवर्सल चैंपियन ना बन पाए हों, लेकिन क्राउन जीत के लिए बुक कर WWE उनके शानदार मोमेंटम को जारी रख सकती है। इसी मोमेंटम के आधार पर WWE उन्हें Raw की टॉप कार्ड स्टोरीलाइंस में भी शामिल कर पाएगी।

ज़ेवियर वुड्स को फैंस से ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है

WWE ने 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट के ब्रैकेट को कुछ इस तरह से तैयार किया था कि द न्यू डे के दोनों मेंबर्स (ज़ेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन) सेमीफाइनल में आमने-सामने आ सकते थे। फैंस भी कोफी vs वुड्स सिंगल्स मैच को देखने के लिए उत्साहित थे, लेकिन WWE ने कोफी को पहले ही राउंड में हार के लिए बुक कर फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अब लोग वुड्स को टूर्नामेंट में जीत दर्ज करते देखना चाहते हैं। अब अगर WWE ने फैंस की इस मांग को भी पूरा नहीं किया तो कंपनी की व्यूअरशिप पर गहरा असर पड़ सकता है।

क्राउन फिन बैलर को अधिक फायदा पहुंचाएगा

'किंग ऑफ द रिंग' का इतिहास बहुत पुराना रहा है और अधिकांश मौकों पर WWE ने क्राउन जीत के लिए सिंगल्स सुपरस्टार्स को बुक किया है। वुड्स एक टैग टीम सुपरस्टार हैं, वहीं बैलर एक सिंगल्स रेसलर। अगर WWE इनमें से किसी सुपरस्टार के लिए लॉन्ग-टर्म प्लान तैयार करना चाहती है तो बेहतर होगा कि बैलर को जीत के लिए बुक किया जाए।

ऐसा इसलिए क्योंकि एक टैग टीम सुपरस्टार का फोकस केवल टैग टीम टाइटल्स पर रहता है। मगर एक सिंगल्स सुपरस्टार को अलग-अलग तरह की उपलब्धि हासिल करने के अवसर मिलते रहते हैं, लेकिन कोई भी उपलब्धि हासिल करने से पहले उन्हें अच्छी लय की जरूरत होती है, जो बैलर को क्राउन जीतकर मिल सकती है।

द न्यू डे के सभी मेंबर्स के नाम बड़ी उपलब्धि होनी चाहिए

द न्यू डे की शुरुआत साल 2014 में हुई थी। WWE में अभी तक यह ग्रुप 11 बार टैग टीम टाइटल्स जीत चुका है। हालांकि बिग ई इस ग्रुप से अलग हो चुके हैं और मौजूदा WWE चैंपियन बने हुए हैं। इससे पहले कोफी किंग्सटन भी 2019 में अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने थे।

मगर ज़ेवियर वुड्स एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर अभी तक ऐसी कोई बड़ी उपलब्धि अपने नाम नहीं कर सके हैं। वुड्स को वर्ल्ड चैंपियन बनने का अवसर ना जाने लब मिले, लेकिन अभी WWE के पास उन्हें 'किंग' की उपाधि देने का सुनहरा अवसर है, जिसे कंपनी के बड़े अधिकारियों को बिल्कुल भी खाली नहीं जाने देना चाहिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now