WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2021 पीपीवी का बिल्ड-अप समाप्त हो चला है। मैच कार्ड में 9 मुकाबलों को शामिल किया गया है, जिनमें कई चैंपियनशिप बेल्ट्स दांव पर लगी होंगी। इसके अलावा गोल्डबर्ग (Goldberg) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बीच नो होल्ड्स बार्ड मैच पर भी सभी की नजरें टिकी होंगी।वहीं सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और ऐज (Edge) के Hell in a Cell मैच में तगड़ा एक्शन देखे जाने की उम्मीद होगी। बिग ई (Big e), रोमन रेंस (Roman Reigns), बैकी लिंच (Becky Lynch) और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) समेत कई बड़े सुपरस्टार्स सऊदी अरब में होने वाले इवेंट में परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे।इस बीच सभी की नजरें 'किंग ऑफ द रिंग' और 'क्वींस क्राउन' टूर्नामेंट के फाइनल मैचों पर भी टिकी होंगी। इस आर्टिकल में हम केवल मेंस टूर्नामेंट के बारे में चर्चा करते हुए उन 2 कारणों के बारे में बताएंगे कि क्यों फिन बैलर (Finn Balor) को किंग बनना चाहिए और 2 जिनसे ज़ेवियर वुड्स (Xavier Woods) के सिर ताज सजना चाहिए।4)फिन बैलर को WWE में वापसी के बाद अच्छे मोमेंटम की जरूरतFinn Bálor@FinnBalorPRIN❌E12:23 PM · Oct 19, 202154648PRIN❌E https://t.co/dbeUbGQx4nफिन बैलर ने 16 जुलाई के SmackDown एपिसोड में NXT से WWE मेन रोस्टर में वापसी की थी। शोज़ में लाइव क्राउड की वापसी पर बैलर को वापस मेन रोस्टर में बुलाना और आते ही उनका WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल होना दर्शा रहा था कि WWE ने उनके लिए बहुत बड़े प्लान तैयार किए हुए हैं।रोमन रेंस के हाथों चैंपियनशिप मैचों में हार के बाद उन्होंने 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट के पहले राउंड में सिजेरो को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और अब सैमी जेन को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। आपको ये भी याद दिला दें कि Crown Jewel पीपीवी के बाद वो Raw में परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे।Finn Bálor@FinnBalorKing of the Ring3:30 AM · Oct 10, 20218454621King of the Ring https://t.co/bqvic3WRJRचाहे वो SmackDown में रहते यूनिवर्सल चैंपियन ना बन पाए हों, लेकिन क्राउन जीत के लिए बुक कर WWE उनके शानदार मोमेंटम को जारी रख सकती है। इसी मोमेंटम के आधार पर WWE उन्हें Raw की टॉप कार्ड स्टोरीलाइंस में भी शामिल कर पाएगी।