WWE ने इस साल 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट की वापसी करवाने का फैसला लिया था, जिसके क्वार्टरफाइनल मैच पूरे हो चुके हैं और 4 बेहतरीन रेसलर्स ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। फिन बैलर (Finn Balor), सैमी जेन (Sami Zayn), जिंदर महल (Jinder Mahal) और ज़ेवियर वुड्स (Xavier Woods) अंतिम 4 में जगह बनाने वाले सुपरस्टार्स हैं।पहले सेमीफाइनल में जेन का सामना बैलर से होगा, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में महल की भिड़ंत वुड्स से होगी। चारों के दुनिया में करोड़ों फैंस हैं और सभी अपने पसंदीदा सुपरस्टार को क्राउन जीतते हुए देखना चाहते हैं, लेकिन अंत में जीत किसी एक को ही मिल पाएगी।The Maharaja@JinderMahalKing Jind, read em’ and weep. #KingOfTheRing6:02 AM · Oct 9, 202128941King Jind, read em’ and weep. #KingOfTheRingइस बीच करोड़ों भारतीय प्रो रेसलिंग फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि भारत को अपना पहला किंग मिले, मगर अन्य सुपरस्टार्स की जीत की संभावनाएं भी उन्हीं के बराबर हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 2 कारणों के बारे में बात करेंगे जिनसे जिंदर महल क्राउन जीत सकते हैं और 2 जिनसे उन्हें जीत नहीं मिलेगी।WWE में जिंदर महल के निकनेम को सच साबित करने के लिए - जीत मिलनी चाहिएEddy Zamhary@EZamhary@WhatCultureWWE Do you think wwe will screw us to giving jinder mahal the king of the ring win due to location of the show and where jinder origin from are not far away(Note:In Wilbourn Voice:It this the crowd jewel best match card ever.....)11:31 AM · Oct 12, 20211@WhatCultureWWE Do you think wwe will screw us to giving jinder mahal the king of the ring win due to location of the show and where jinder origin from are not far away(Note:In Wilbourn Voice:It this the crowd jewel best match card ever.....)जिंदर महल को WWE में कई सालों तक काम करने का अनुभव हासिल है, लेकिन उन्हें "द मॉडर्न डे महाराजा" का निकनेम 2016 में कंपनी में वापसी के बाद मिला था। महल पूर्व WWE चैंपियन रहे हैं और अब अक्सर उन्हें केवल 'द महाराजा' के नाम से भी पहचाना जाता है। 'महाराजा' शब्द का अंग्रेजी में अनुवाद करें तो इसका अर्थ 'किंग' होता है।अभी तक जिंदर महल को केवल नाम से महाराजा कहकर पुकारा जाता रहा है, लेकिन अब उनके पास असली किंग बनने का मौका है, जिसके लिए उन्हें ना केवल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल बल्कि उसके बाद फाइनल को भी जीतना होगा। अगर महल 'किंग जिंदर महल' बनते हैं तो शैंकी उनके शागिर्द बनकर खुद को भी बड़े सुपरस्टार के रूप में स्थापित कर सकते हैं।