कोई भारतीय सुपरस्टार अभी तक किंग नहीं बना है - जीत मिली चाहिए
WWE, किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट का आयोजन पिछले कई दशकों से करती आ रही है। जिसे अभी तक रैंडी सैवेज, ब्रेट हार्ट और ब्रॉक लैसनर समेत कई अन्य दिग्गज सुपरस्टार्स भी जीत चुके हैं। मगर आज तक कोई भारतीय या भारतीय मूल का सुपरस्टार इस क्राउन को अपने नाम नहीं कर पाया है।
WWE में टाइगर अली सिंह, द ग्रेट खली समेत कई नामी रेसलर्स परफॉर्म कर चुके हैं। जहां तक किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट का हिस्सा होने की बात है, केवल खली ऐसे अकेले भारतीय हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी पेश की थी, लेकिन जीत नहीं पाए। अब WWE के पास भारत को अपना पहला किंग देने का सुनहरा मौका है, जिससे यहां प्रो रेसलिंग को और भी बढ़ावा मिल सकता है।
Edited by Aakanksha