उनकी जीत से WWE को ज्यादा फायदा नहीं होगा - जीत नहीं मिलनी चाहिए
टूर्नामेंट में अब फिन बैलर, सैमी जेन, ज़ेवियर वुड्स और जिंदर महल बचे हैं। इनमें से ज़ेवियर वुड्स को फैंस से सबसे ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है, वहीं चारों सुपरस्टार्स में से बैलर की स्टार पावर सबसे अधिक है। देखा जाए तो जेन और महल को उतना अच्छा मोमेंटम प्राप्त नहीं है, जिससे उन्हें टूर्नामेंट जीत के लिए बुक किया जा सके। हालांकि इस जीत से पूर्व WWE चैंपियन को काफी फायदा होगा, लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि जेन और महल के मुकाबले बैलर या वुड्स की जीत कंपनी के लिए अधिक फायदेमंद रह सकती है।
Edited by Aakanksha