WWE ने 2019 के बाद इस साल 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट की वापसी करवाने का निर्णय लिया है। खास बात यह है कि इस बार कंपनी ने विमेंस सुपरस्टार्स के लिए 'क्वीन ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट की शुरुआत भी की है, लेकिन इस आर्टिकल में हम केवल मेंस टूर्नामेंट पर फोकस करने वाले हैं।पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में इस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले शुरू हो चुके हैं। फिन बैलर (Finn Balor) और सैमी जेन (Sami Zayn) अभी तक सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाले 2 बड़े नाम हैं। वहीं अगले 2 मुकाबले जिंदर महल (Jinder Mahal) vs कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) और ज़ेवियर वुड्स (Xavier Woods) vs रिकोशे (Ricochet) होंगे।खैर यहां हम जिंदर और किंग्सटन के बीच होने वाले मैच पर बात करेंगे और एक जीत दोनों ही सुपरस्टार्स को चमचमाते क्राउन के एक कदम करीब पहुंचा देगी। इस आर्टिकल में हम उन 2 कारणों के बारे में आपको बताएंगे कि क्यों महल को कोफी पर जीत मिलनी चाहिए और 2 कारण क्यों जीत नहीं मिलनी चाहिए।जिंदर महल को WWE में पुश की सख्त जरूरत - जीत मिलनी चाहिएWWE@WWEWho deserves to win the #KingoftheRing Tournament? 👑1:06 AM · Oct 11, 20212603199Who deserves to win the #KingoftheRing Tournament? 👑 https://t.co/dPD0BgufPwपूर्व WWE चैंपियन रह चुके जिंदर महल पिछले कुछ सालों से चोटों से जूझते रहे हैं, जिसके कारण उन्हें बड़ा पुश मिलने में बहुत दिक्कतें आई हैं। इसी साल उन्होंने मई में वीर और शैंकी के साथ वापसी की थी, लेकिन उसके बाद उन्हें अधिकांश मैचों में हार झेलनी पड़ी है। अब ड्राफ्ट 2021 में उन्हें SmackDown में भेजा गया है, लेकिन ड्राफ्ट को Crown Jewel पीपीवी के बाद अमल में लाया जाएगा।The Maharaja@JinderMahalKing Jind, read em’ and weep. #KingOfTheRing6:02 AM · Oct 9, 202128040King Jind, read em’ and weep. #KingOfTheRingड्राफ्ट में एक तरफ वीर को उनसे अलग रखा गया है, लेकिन शैंकी अभी भी उनके साथ हैं। चूंकि अगले पीपीवी के बाद महल और शैंकी WWE के नंबर-1 शो में परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। इसलिए उन्हें अच्छी स्टोरीलाइन ना मिलने से ब्लू ब्रांड के प्रोडक्ट को काफी ठेस पहुंचेगी और अच्छी स्टोरीलाइन मिलने के लिए उन्हें अच्छा मोमेंटम मिलना जरूरी है जो उन्हें इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच कर आसानी से मिल सकता है।