WWE ने 2019 के बाद इस साल 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट की वापसी करवाने का निर्णय लिया है। खास बात यह है कि इस बार कंपनी ने विमेंस सुपरस्टार्स के लिए 'क्वीन ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट की शुरुआत भी की है, लेकिन इस आर्टिकल में हम केवल मेंस टूर्नामेंट पर फोकस करने वाले हैं।
पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में इस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले शुरू हो चुके हैं। फिन बैलर (Finn Balor) और सैमी जेन (Sami Zayn) अभी तक सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाले 2 बड़े नाम हैं। वहीं अगले 2 मुकाबले जिंदर महल (Jinder Mahal) vs कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) और ज़ेवियर वुड्स (Xavier Woods) vs रिकोशे (Ricochet) होंगे।
खैर यहां हम जिंदर और किंग्सटन के बीच होने वाले मैच पर बात करेंगे और एक जीत दोनों ही सुपरस्टार्स को चमचमाते क्राउन के एक कदम करीब पहुंचा देगी। इस आर्टिकल में हम उन 2 कारणों के बारे में आपको बताएंगे कि क्यों महल को कोफी पर जीत मिलनी चाहिए और 2 कारण क्यों जीत नहीं मिलनी चाहिए।
जिंदर महल को WWE में पुश की सख्त जरूरत - जीत मिलनी चाहिए
पूर्व WWE चैंपियन रह चुके जिंदर महल पिछले कुछ सालों से चोटों से जूझते रहे हैं, जिसके कारण उन्हें बड़ा पुश मिलने में बहुत दिक्कतें आई हैं। इसी साल उन्होंने मई में वीर और शैंकी के साथ वापसी की थी, लेकिन उसके बाद उन्हें अधिकांश मैचों में हार झेलनी पड़ी है। अब ड्राफ्ट 2021 में उन्हें SmackDown में भेजा गया है, लेकिन ड्राफ्ट को Crown Jewel पीपीवी के बाद अमल में लाया जाएगा।
ड्राफ्ट में एक तरफ वीर को उनसे अलग रखा गया है, लेकिन शैंकी अभी भी उनके साथ हैं। चूंकि अगले पीपीवी के बाद महल और शैंकी WWE के नंबर-1 शो में परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। इसलिए उन्हें अच्छी स्टोरीलाइन ना मिलने से ब्लू ब्रांड के प्रोडक्ट को काफी ठेस पहुंचेगी और अच्छी स्टोरीलाइन मिलने के लिए उन्हें अच्छा मोमेंटम मिलना जरूरी है जो उन्हें इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच कर आसानी से मिल सकता है।
कोफी किंग्सटन vs ज़ेवियर वुड्स मैच देखने को मिल सकता है
आपको याद दिला दें कि WWE ने 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट के ब्रैकेट को इस तरह से तैयार किया है, जिससे फैंस द न्यू डे के मौजूदा मेंबर्स के बीच धमाकेदार मैच की उम्मीद करने लगे हैं। तीसरे और चौथे क्वार्टरफाइनल मैच में कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। एक तरफ फैंस इस टूर्नामेंट में वुड्स की जीत की मांग कर रहे हैं, लेकिन लोगों की कोफी vs वुड्स मैच की मांग को तभी पूरा किया जा सकता है जब दूसरे क्वार्टरफाइनल में जिंदर महल की हार हो।
जीत की लय को बरकरार रखने के लिए - जीत मिलनी चाहिए
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि जिंदर महल ने लंबे ब्रेक के बाद इसी साल मई में वापसी की थी। रिटर्न के बाद पहले मैच में उन्होंने जैफ हार्डी को हराया, लेकिन उसके बाद उनका हार का सिलसिला शुरू हुआ, जिसने 27 सितंबर के Raw एपिसोड में अंतिम रूप लिया, जहां महल ने शैंकी और वीर के साथ टीम बनाकर जैफ हार्डी-मंसूर-अली की टीम को मात दी थी। चूंकि अब वो SmackDown का हिस्सा होंगे और वहां उन्हें पुश मिलने की काफी अधिक संभावनाएं होंगी। इसलिए WWE को सुनिश्चित करना होगा कि उससे पहले महल की जीत की लय बरकरार रहे।
जिंदर महल से ज्यादा फैंस कोफी किंग्सटन की जीत चाहते हैं - जीत नहीं मिलनी चाहिए
इस बात में कोई संदेह नहीं कि 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने से दोनों ही सुपरस्टार्स को काफी फायदा पहुंचेगा। लेकिन सवाल यहां खड़ा होता है कि फैंस किसे जीतते देखना चाहते हैं। कोफी किंग्सटन की स्टार पावर जिंदर महल से ज्यादा है, वो WWE में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले रेसलर्स में से एक हैं और ऐसे बहुत कम लोग होंगे जो उन्हें महल के खिलाफ हारते देखना चाहेंगे। इसलिए फैंस का भरपूर मनोरंजन करने और उनकी इच्छा पूरी करने के लिए WWE कोफी को जीत के लिए बुक कर सकती है।