कोफी किंग्सटन vs ज़ेवियर वुड्स मैच देखने को मिल सकता है
आपको याद दिला दें कि WWE ने 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट के ब्रैकेट को इस तरह से तैयार किया है, जिससे फैंस द न्यू डे के मौजूदा मेंबर्स के बीच धमाकेदार मैच की उम्मीद करने लगे हैं। तीसरे और चौथे क्वार्टरफाइनल मैच में कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। एक तरफ फैंस इस टूर्नामेंट में वुड्स की जीत की मांग कर रहे हैं, लेकिन लोगों की कोफी vs वुड्स मैच की मांग को तभी पूरा किया जा सकता है जब दूसरे क्वार्टरफाइनल में जिंदर महल की हार हो।
Edited by Aakanksha