जीत की लय को बरकरार रखने के लिए - जीत मिलनी चाहिए
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि जिंदर महल ने लंबे ब्रेक के बाद इसी साल मई में वापसी की थी। रिटर्न के बाद पहले मैच में उन्होंने जैफ हार्डी को हराया, लेकिन उसके बाद उनका हार का सिलसिला शुरू हुआ, जिसने 27 सितंबर के Raw एपिसोड में अंतिम रूप लिया, जहां महल ने शैंकी और वीर के साथ टीम बनाकर जैफ हार्डी-मंसूर-अली की टीम को मात दी थी। चूंकि अब वो SmackDown का हिस्सा होंगे और वहां उन्हें पुश मिलने की काफी अधिक संभावनाएं होंगी। इसलिए WWE को सुनिश्चित करना होगा कि उससे पहले महल की जीत की लय बरकरार रहे।
Edited by Aakanksha