WWE में अक्सर सुपरस्टार्स ज्यादा लंबे समय तक चैंपियन नहीं रहते हैं। खैर, कई बार सुपरस्टार्स के टाइटल रन खास बन जाते हैं और इसी वजह से WWE उन्हें लंबे समय तक चैंपियन बनाए रखता है। सीएम पंक (CM Punk) 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहे थे। रोमन रेंस (Roman Reigns) हाल ही में दिग्गज से आगे निकल गए हैं। उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में काफी प्रभावित किया है।हर किसी के मन में सवाल होगा कि आखिर रोमन रेंस और सीएम पंक दोनों में से बेहतर चैंपियन कौन है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 2 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनसे पता चला है कि रोमन रेंस बेहतर चैंपियन रहे हैं और 2 कारण क्यों सीएम पंक ने WWE चैंपियन के रूप में ज्यादा अच्छा काम किया है।2- WWE सुपरस्टार रोमन रेंस बेहतर चैंपियन हैं: मुश्किल समय पर कंपनी को आगे लेकर गएWWE@WWEHave you acknowledged @WWERomanReigns today? #SmackDown @HeymanHustle11:38 AM · Nov 6, 20216883621Have you acknowledged @WWERomanReigns today? #SmackDown @HeymanHustle https://t.co/WMLmoWZfk1रोमन रेंस ने मुश्किल समय में WWE को संभाला है। वायरस की वजह से WWE अपने शोज़ का आयोजन परफॉर्मेंस सेंटर में कर रहा था। फैंस की कमी से एपिसोड्स देखने में मजा नहीं आ रहा था। साथ ही रोमन रेंस भी ब्रेक पर थे और WWE उन्हें काफी मिस कर रहा था। Raw ब्रांड में कई रोचक स्टोरीलाइंस चल रही थी लेकिन SmackDown सही मायने में संघर्ष कर रहा था।इसी कारण उन्हें रोमन रेंस की सख्त जरूरत थी। कई सारे सुपरस्टार्स ने मुश्किल समय में WWE को संभाला। हालांकि, रोमन रेंस ने बतौर यूनिवर्सल चैंपियन SmackDown के एपिसोड्स में सभी का ध्यान बनाए रखा। उनका हील टर्न हुआ और इसी वजह से फैंस उन्हें देखने में रुचि रखने लगे थे। अगर रोमन रेंस चैंपियन नहीं होते तो शायद समय के साथ SmackDown की रेटिंग्स कम हो जाती।Global Fight Revolution@GlobalFightRevRoman Reigns reign, has been better than CM Punks.Every match is special.Every appearance add's another layer.Every build is amazing.Roman Reigns is the HEADLINER CM Punk never was.Roman has the Universal Title main eventing over the WWE title on the regular.#WWE5:30 AM · Nov 7, 202131359Roman Reigns reign, has been better than CM Punks.Every match is special.Every appearance add's another layer.Every build is amazing.Roman Reigns is the HEADLINER CM Punk never was.Roman has the Universal Title main eventing over the WWE title on the regular.#WWE https://t.co/rv4XBfioGNट्राइबल चीफ की वापसी के बाद से ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप स्थिर रही है। इसके अलावा रेंस मर्चेंडाइज सेल्स में भी काफी आगे निकल गए। उन्होंने इस मुश्किल समय में जे उसो, केविन ओवेंस, ड्रू मैकइंटायर, सिजेरो और डेनियल ब्रायन समेत कई दिग्गजों के खिलाफ टाइटल डिफेंड करते हुए प्रशंसकों को खुश किया। इसी वजह से रोमन को बेहतर चैंपियन माना जा सकता है।