2- WWE Elimination Chamber मैच में रोमन रेंस को टाइटल डिफेंड करना चाहिए: इस मैच में अभी तक यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड नहीं किया गया है
WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप का साल 2016 में अनावरण किया गया था और देखा जाए तो इस चैंपियनशिप को अस्तित्व में आए हुए 5 साल से ज्यादा समय हो चुका है। हालांकि, अभी तक इस टाइटल को Elimination Chamber मैच में डिफेंड नहीं किया गया है और यह काफी हैरानी की बात है। यही कारण है कि WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को इस साल Elimination Chamber मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना चाहिए।
अगर इस मैच में रोमन रेंस अपना रिटेन करते हैं तो वो खुद को स्ट्रॉन्ग यूनिवर्सल चैंपियन साबित कर पाएंगे। बता दें, पिछले साल यूनिवर्सल चैंपियनशिप के चैलेंजर के लिए Elimination Chamber मैच देखने को मिला था और डेनियल ब्रायन इस मैच के विजेता बने थे। हालांकि, वो इस मैच में कम्पीट करने की वजह से इतने थक गए थे कि रोमन ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में उन्हें आसानी से हरा दिया था।