2 कारण क्यों Roman Reigns की WWE Royal Rumble 2025 मैच में 30वें नंबर पर एंट्री करानी चाहिए और 2 क्यों नहीं करानी चाहिए 

WWE, Royal Rumble 2025, Roman Reigns,
रोमन रेंस के WWE Royal Rumble 2025 मैच में एंट्री करने पर तहलका मच सकता है (Photo: WWE.com)

Reasons Roman Reigns Enter Royal Rumble 30th Spot And Not: रोमन रेंस (Roman Reigns) के पास WWE में मौजूदा समय में वर्ल्ड चैंपियनशिप मौजूद नहीं है। इस वजह से रोमन के इस साल मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में कम्पीट करने की संभावना काफी बढ़ चुकी है। अगर रेंस यह मुकाबला जीतते हैं तो उन्हें एक बार फिर WrestleMania के मेन इवेंट में वर्ल्ड टाइटल मुकाबला लड़ने का मौका मिल सकता है। देखा जाए तो असली ट्राइबल चीफ को Royal Rumble मैच में 30वें स्पॉट पर एंट्री कराना रोचक कदम हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों रोमन रेंस की WWE Royal Rumble 2025 मैच में 30वें नंबर पर एंट्री करानी चाहिए।

2- WWE Royal Rumble 2025 मैच में 30वें नंबर पर एंट्री करानी चाहिए: रोमन रेंस के जीतने की संभावना बढ़ जाएगी

Royal Rumble मैच में आमतौर पर 30 सुपरस्टार्स एंट्री करते हैं। यही कारण है कि मुकाबले के दौरान रिंग में रेसलर्स की भरमार हो जाती है। हालांकि, मैच आखिरी पड़ाव पर आते हुए रिंग में काफी कम सुपरस्टार्स रह जाते हैं तो अंतिम स्पॉट्स पर एंट्री करने वाले रेसलर्स को फायदा हो जाता है।

देखा जाए तो रोमन रेंस अपने करियर में एक बार फिर मेंस Royal Rumble विजेता बनना डिजर्व करते हैं। यही कारण है कि रोमन की मैच में 30वें नंबर पर एंट्री कराके उनके विजेता बनाने का बेहतर मौका देना चाहिए। बता दें, रेंस ने एकमात्र बार Royal Rumble 2017 मैच में 30वें नंबर पर एंट्री की थी लेकिन वो इसे जीत नहीं पाए थे।

2- WWE Royal Rumble 2025 मैच में 30वें नंबर पर एंट्री नहीं करानी चाहिए: रोमन रेंस को शुरूआती स्पॉट्स पर मैच में शामिल होना चाहिए

इस बात में कोई शक नहीं है कि रोमन रेंस के 30वें नंबर पर एंट्री करने पर उनके Royal Rumble विजेता बनने की संभावना बढ़ जाएगी। हालांकि, रोमन के आखिरी स्पॉट पर एंट्री करने की स्थिति में मैच में उनका काफी समय तक एक्शन देखने को मिलेगा। फैंस चाहेंगे कि रेंस इस मुकाबले में लंबे समय तक बने रहें।

यही कारण है कि असली ट्राइबल चीफ को Royal Rumble मैच में शुरूआती स्पॉट्स पर एंट्री करानी चाहिए। इससे रोमन रेंस की ज्यादा-से-ज्यादा सुपरस्टार्स से भिड़ंत देखने को मिल पाएगी। यही नहीं, रोमन के पास मुकाबले में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने का भी मौका होगा।

1- WWE Royal Rumble 2025 मैच में 30वें नंबर पर एंट्री करानी चाहिए: रोमन रेंस की एंट्री को बड़ा दिखाने के लिए

रोमन रेंस ने आखिरी बार Royal Rumble मैच में साल 2020 में कम्पीट किया था। इसके बाद रोमन अगस्त 2020 से लेकर अप्रैल 2024 तक WWE में वर्ल्ड चैंपियन बने रहे थे। यही कारण है कि रेंस को इन सालों में मेंस Royal Rumble मैच में कम्पीट करने की जरूरत ही नहीं पड़ी।

रोमन रेंस दोबारा वर्ल्ड चैंपियन बनने की कोशिश में इस साल जरूर इस मुकाबले में एंट्री करने का फैसला कर सकते हैं। देखा जाए तो यह 4 साल बाद होगा जब रोमन मेंस Royal Rumble मैच में एंट्री कर सकते हैं। यही कारण है कि उनकी एंट्री को बड़ा दिखाने के लिए उन्हें मुकाबले में 30वें नंबर पर एंट्री करानी चाहिए।

1- WWE Royal Rumble 2025 मैच में रोमन रेंस की 30वें नंबर पर एंट्री नहीं करानी चाहिए: इस स्पॉट को सरप्राइज वापसी के लिए रिजर्व रखना चाहिए

Royal Rumble 2025 मैच में 30वां स्पॉट काफी खास होता है। देखा जाए तो यह मुकाबला सरप्राइज वापसी के लिए जाना जाता है और इस साल भी मैच के जरिए कई सुपरस्टार्स के रिटर्न होने की अफवाहें हैं। WWE को Royal Rumble 2025 मैच को धमाकेदार बनाने के लिए इसमें रोमन रेंस की जरूर एंट्री करानी चाहिए।

हालांकि, 30वें स्पॉट को किसी बड़े सुपरस्टार की सरप्राइज वापसी के लिए बचाकर रखना चाहिए। यह मेंस Royal Rumble मैच को बुक करने का सबसे बेहतरीन तरीका होगा। देखा जाए तो पिछले साल Royal Rumble मैच की तरह फैंस को निराश नहीं करना चाहिए। बता दें, फैंस को 2024 रॉयल रंबल मैच में सैमी ज़ेन के 30वें नंबर पर एंट्री करने से फैंस को ज्यादा खुशी नहीं हुई थी।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications