#)ब्रॉक लैसनर कभी लगातार 3 मैचों में पिन नहीं हुए - ब्रॉक लैसनर की जीत
ब्रॉक लैसनर ने साल 2002 में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया। उन्होंने 2004 में कंपनी छोड़ने का फैसला लिया और उसके 8 साल बाद यानी 2012 में विंस मैकमैहन के प्रोमोशन में रिटर्न किया। लैसनर को WWE में अब एक दशक से भी ज्यादा समय तक काम करने का अनुभव हासिल है।
शायद यह बात आपको चौंका सकती है कि द बीस्ट को WWE में कभी लगातार 3 मैचों में पिन के जरिए हार नहीं मिली है, मगर अब उनके इस कीर्तिमान पर खतरा मंडरा रहा है। आपको याद दिला दें कि WrestleMania 36 में ड्रू मैकइंटायर उन्हें पिन कर नए WWE चैंपियन बने थे, वहीं Crown Jewel 2021 में उन्हें रेंस के हाथों पिन होना पड़ा। इसलिए द बीस्ट के इस कीर्तिमान को बचाए रखने के लिए WWE उन्हें जीत के लिए बुक कर सकती है।
Edited by Aakanksha