WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से यूनिवर्सल चैंपियन और कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार भी बने हुए हैं। इस दौरान ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की गैरमौजूदगी में उनके एडवोकेट रहे पॉल हेमन (Paul Heyman) ने रेंस के स्पेशल काउंसिल होने की भूमिका निभाई।Roman Reigns@WWERomanReignsI don’t follow anyone. On any show. Life in the Main Event. #Smackdown #WWEDay17:54 AM · Dec 4, 2021224782259I don’t follow anyone. On any show. Life in the Main Event. #Smackdown #WWEDay1 https://t.co/Q6DYEiokkEआपको याद दिला दें कि लैसनर ने SummerSlam 2021 में वापसी कर WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को कन्फ्रंट किया। उनके बीच Crown Jewel पीपीवी में मैच हुआ, जिसमें ट्राइबल चीफ विजयी रहे। मगर हाल ही में पॉल हेमन पर रेंस द्वारा हुए अटैक के बाद उनकी लैसनर के साथ दुश्मनी ने बहुत विकराल रूप ले लिया है।अब साल 2022 में WWE के सबसे पहले पीपीवी Day1 में लैसनर vs रेंस मैच को बुक किया गया है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं ऐसे 2 कारणों के बारे में जिनसे Day1 पीपीवी में रोमन रेंस की जीत होनी चाहिए और 2 जिनसे ब्रॉक लैसनर को जीत मिलनी चाहिए।#)पॉल हेमन से अलग होने के बाद रोमन रेंस को ताकतवर दिखाने के लिए - रोमन रेंस की जीत✖️A̶N̶I̶K̶E̶T̶✖️@RatedWrestling_So Roman Reigns and Paul Heyman have broke up. It was awesome till it lasted. Gave Many good memories & the wise man will always be missed.But Paul that was disrespecting, that Superman punch was long due and deserved & the Lesnar attack was fire🔥(nothing stops him).#SmackDown8:46 AM · Dec 18, 2021327So Roman Reigns and Paul Heyman have broke up. It was awesome till it lasted. Gave Many good memories & the wise man will always be missed.But Paul that was disrespecting, that Superman punch was long due and deserved & the Lesnar attack was fire🔥(nothing stops him).#SmackDown https://t.co/9sxQO1oIU9SummerSlam 2020 में रोमन रेंस की वापसी के बाद पॉल हेमन उनके स्पेशल काउंसिल बने थे। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि रेंस के बड़े हील सुपरस्टार बनने में हेमन का बहुत अहम योगदान रहा है। आपको याद दिला दें कि रेंस ने SmackDown के हालिया एपिसोड में रेंस पर अटैक कर उनके साथ जोड़ी को अंतिम रूप दे दिया है।रेंस अभी तक कहते आए हैं कि SmackDown पर उनके अलावा कोई भी अपना वर्चस्व स्थापित नहीं कर सकता और ऐसा करने में अभी तक हेमन के माइंड गेम्स भी उनकी मदद करते आए थे। इस बीच निरंतर बेईमानी से मैचों में जीत के कारण रेंस को बू किया जाने लगा है।उन्हें ट्राइबल चीफ के रूप में भी प्रदर्शित किया गया है, जो WWE में अनोआ'ई फैमिली की विरासत को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। अब लोग सोच रहे होंगे कि हेमन से अलग होने के बाद रेंस कमजोर पड़ जाएंगे, लेकिन WWE, Day1 पीपीवी में उन्हें ब्रॉक लैसनर पर जीत के लिए बुक कर दिखा सकती है कि उन्हें जीत के लिए अब किसी की जरूरत नहीं है।