WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को मौजूदा समय में कंपनी के सबसे बड़े और अहम सुपरस्टार्स में से एक माना जा सकता है। वो पिछले कई सालों से WWE का अहम हिस्सा बने हुए हैं और लगातार बढ़िया काम कर रहे हैं। उन्होंने बतौर यूनिवर्सल चैंपियन जबरदस्त काम किया है और उन्हें चैंपियन रहे लंबा समय हो गया है।रोमन रेंस Day 1 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करने वाले थे लेकिन रोमन रेंस की COVID-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसी वजह से ब्रॉक लैसनर को WWE चैंपियनशिप मैच में डाला गया जिसमें उन्हें जीत मिली। रोमन कुछ समय के लिए WWE के एक्शन से दूर रहने वाले हैं और यह एक निराशाजनक चीज़ है। View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में अच्छा काम किया है लेकिन कुछ ऐसे कारण हैं जिनसे लगता है कि उनसे यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ले लिया जाना चाहिए। खैर, इस आर्टिकल में हम 2 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनसे लगता है कि रोमन रेंस से यूनिवर्सल टाइटल ले लिया जाना चाहिए और 2 कारण जिनसे लगता है कि उन्हें चैंपियन बने रहना चाहिए।2- WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप ले ली जानी चाहिए: रोमन रेंस के लिए हेल्थ सबसे जरुरी चीज़ है View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और इसी वजह से उनकी हेल्थ सही रहना सबसे ज्यादा जरुरी है। रोमन पहले ल्यूकीमिया के मरीज रह चुके हैं और इसी वजह से वो अपने स्वास्थ्य पर पूरी तरह से ध्यान देना पसंद करते हैं। COVID-19 की पहली लहर के बाद रोमन रेंस ब्रेक पर चले गए थे क्योंकि वो अपने स्वास्थ्य को जोखिम में नहीं डालना चाहते थे।उन्होंने इस वजह से WrestleMania में यूनिवर्सल चैंपियन बनने का मौका भी छोड़ दिया था। इस समय वायरस का फैलाव बढ़ गया है और रोमन खुद को बचाना चाहेंगे। इस वजह से उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप को छोड़ देना चाहिए। साथ ही अपने स्वास्थ्य पर पूरी तरह से ध्यान देना चाहिए। यह उनके लिए अच्छा विकल्प रहेगा।