WWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते के एपिसोड के मेन इवेंट में फेटल 4वे लैडर मैच देखने को मिला। इस मैच में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), फिन बैलर (Finn Balor), रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) कम्पीट करते हुए दिखाई दिए थे और इस मैच के विजेता को WWE चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलने वाला था। सैथ रॉलिंस यह मैच जीतकर बिग ई (Big E) के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बना चुके हैं।
बता दें, सैथ रॉलिंस को लंबे समय बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में जगह मिली है और वो अपने करियर में एक बार फिर WWE चैंपियन बनना चाहेंगे। हालांकि, बिग ई टाइटल जीतने के बाद से ही फाइटिंग चैंपियन साबित हुए हैं इसलिए रॉलिंस द्वारा बिग ई को हराना आसान नहीं होगा। इस आर्टिकल में हम 2 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों सैथ रॉलिंस को बिग ई के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में जीत मिल सकती है और 2 कारण क्यों हार मिल सकती है।
1- सैथ रॉलिंस को WWE चैंपियनशिप मैच में जीत मिल सकती है: Survivor Series के बिल्ड-अप के दौरान पहले भी टाइटल चेंज हुए हैं
Survivor Series के बिल्ड-अप के दौरान पिछले कुछ सालों में कई बार टाइटल चेंज देखने को मिल चुके हैं। बता दें, साल 2017 में हुए Survivor Series के बिल्ड-अप के दौरान SmackDown के एक एपिसोड में एजे स्टाइल्स, जिंदर महल को हराकर नए WWE चैंपियन बने थे। वहीं, साल 2018 में इस पीपीवी के बिल्ड-अप के दौरान SmackDown में डेनियल ब्रायन, एजे स्टाइल्स को हराकर नए WWE चैंपियन बने थे।
साल 2020 में इस पीपीवी के बिल्ड-अप के दौरान ड्रू मैकइंटायर, रैंडी ऑर्टन को हराकर नए WWE चैंपियन बने थे। इसलिए संभव है कि इस साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है और सैथ रॉलिंस, बिग ई को हराकर नए चैंपियन बनते हुए सभी को चौंका सकते हैं। बता दें, रॉलिंस आखिरी बार जून 2016 में WWE चैंपियन बने थे और चैंपियन बनने के थोड़ी देर बाद ही वो अपना टाइटल हार गए थे।
1- सैथ रॉलिंस को WWE चैंपियनशिप मैच में हार मिल सकती है: बिग ई को अभी चैंपियन बने ज्यादा समय नहीं हुआ है
देखा जाए तो अभी बिग ई को WWE चैंपियन बने हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है और अभी चैंपियन के रूप में उन्हें काफी कुछ करना बाकी है। यही वजह है कि कंपनी अभी बिग ई को WWE चैंपियन बनाए हुए रख सकती है। इसका मतलब यह है कि सैथ रॉलिंस को बिग ई के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ सकता है।
हालांकि, यह बात तो पक्की है कि इस मैच में बिग ई को रॉलिंस से काफी टक्कर मिलने वाली है। बता दें, बिग ई हाल ही में ड्रू मैकइंटायर के साथ मिनी फ्यूड में दिखे थे और बिग ई ने Crown Jewel में मैकइंटायर को हराते हुए उनके साथ अपना फ्यूड समाप्त कर लिया था।
2- सैथ रॉलिंस को WWE चैंपियनशिप मैच में जीत मिल सकती है: Survivor Series में रोमन रेंस के खिलाफ मैच कराने के लिए
सैथ रॉलिंस पिछले एक साल से WWE SmackDown का हिस्सा थे और इस दौरान उनका रोमन रेंस के साथ कई बार मैच कराने के संकेत दिए गए थे लेकिन मैच नहीं हो पाया था। ऐसा लग रहा है कि WWE इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच किसी बड़े पीपीवी के लिए बचाकर रखना चाहती थी।
चूंकि, Survivor Series को WWE के 4 सबसे बड़े पीपीवी में से एक माना जाता है इसलिए इस पीपीवी में रोमन vs रॉलिंस का मैच कराया जा सकता है। यही कारण है कि इस पीपीवी से पहले सैथ रॉलिंस, बिग ई को हराकर नए WWE चैंपियन बनते हुए रोमन के खिलाफ चैंपियन vs चैंपियन मैच में जगह बना सकते हैं।
2- सैथ रॉलिंस को WWE चैंपियनशिप मैच में हार मिल सकती है: बिग ई पहले भी कई बड़े सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं
बिग ई ने WWE चैंपियन बनने के बाद से ही अपना दबदबा स्थापित किया है और वो बॉबी लैश्ले, ड्रू मैकइंटायर जैसे ताकतवर सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं। यही नहीं, बिग ई Raw के एक एपिसोड के दौरान हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में रोमन रेंस पर भी दबदबा बनाने में कामयाब रहे थे।
यह चीज दर्शाती है कि बिग ई को हरा पाना काफी मुश्किल है। यही वजह है कि रॉलिंस को बिग ई के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में हार मिल सकती है। अगर बिग ई, रॉलिंस के खिलाफ अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहते हैं तो Survivor Series में उनका सामना रोमन रेंस से होगा।